Misleading

हीरा व्यापारियों के  सड़क पर हीरे फेंकने का दावा भ्रामक, सड़क पर असली नहीं बल्कि नकली हीरे पड़े थे ….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें लोगों का एक समूह सड़क पर कुछ इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हीरा बाजार में भारी मंदी के कारण परेशान हीरा व्यापारियों ने हीरे सड़क पर फेंक दिए, जिन्हें गुजरात के सूरत शहर में लोग सड़क पर इकट्ठा कर रहे थे। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सूरत के हीरा बाज़ार में भयानक मंदी से परेशान हीरा व्यापारियों ने हीरे रास्ते मे फेक दिये। ये भी कल्पना के परे हे पर मोदी हे तभी तो मुमकिन है।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें आज तक की वेबसाइट पर मिली। 24 सितंबर 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार डायमंड सिटी होने के नाते शहर के महिधरपुरा और वराछा इलाके में सब्जी मंडी की तरह डायमंड की मंडी लगती है। लोग सड़क पर, फुटपाथ पर बैठकर डायमंड खरीदते-बेचते हैं।

जांच में आगे हमें जनसत्ता की एक खबर मिली। जिसके मुताबिक सूरत के महिधरपुरा और वराछा इलाके में डायमंड की मंडी लगती है। यहां लोग सब्जी की तरह सड़क किनारे डायमंड खरीदते और बेचते हैं। इस सड़क का उपयोग आम लोग भी आवाजाही के लिए करते हैं। इसी बीच यह बात फ़ैल गई कि बाजार में एक जगह हीरे गिरे हुए हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग हीरे को बीनने के लिए पहुंच गये।

हालांकि जब इस हीरे की सच्चाई सामने आई तो लोग हैरान रह गए। खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे। बीने गए हीरों की जब जांच की गई तो पता चला कि ये ना तो खदान से निकले हुए हीरे हैं और ना ही लैब में तैयार किए, बल्कि ये अमेरिकन डायमंड्स हैं, जिनकी बाजार में कीमत अधिक नहीं होती है।

वहीं हिन्दुस्तान पेज पर प्रकाशित खर में सड़क पर हीरे की तलाश करने वालों में से एक शख्स अरविंद पनसेरिया ने कहा कि एक आदमी को हीरा मिला लेकिन वह डुप्लिकेट निकला। दरअसल वह अमेरिकी हीरा था जिसका उपयोग नकली आभूषण या साड़ी के काम में किया जाता है। 

पूरी घटना को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने कोई बड़ी शरारत की है। लोग इसे समझ नहीं पाए और हीरे खोजने में जुट गए। घटना 24 सितंबर की बताई जा रही है।

इस खबर को कई मीडियो संगठनों ने प्रकाशित किया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है। प्रकाशित खबरों में कहीं पर भी बाजार में भारी मंदी के कारण परेशान हीरा व्यापारियों के हीरे सड़क पर फेंकने की बात नहीं कही गई है। इसलिए ये साफ़ हो जाता है कि वायरल दावा भ्रामक है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि मंदी के कारण परेशान हीरा व्यापारियों के हीरे सड़क पर फेंकने का दावा भ्रामक है। सड़क पर नकली हीरे पड़े थे । जिसको लेकर किसी ने बाजार में झूठी खबर फैला दी थी। 

Title:हीरा व्यापारियों के सड़क पर हीरे फेंकने का दावा भ्रामक, सड़क पर असली नहीं बल्कि नकली हीरे पड़े थे ….

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago