Altered

क्या जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जय श्री राम के गाने पर नाच रहे है? एडिटेड वीडियो वायरल

इस वीडियो में अलग से जय श्री राम गाने की आवाज़ डाली गयी है। मूल वीडियो में वे लोग ऐसे किसी भी गाने पर नहीं नाच रहे है।

वर्तमान में चल रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान से जीत गयी। जिसके बाद कई वीडियो पर तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसी बीच जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया है। 

उसमें वे स्टेडियम पर खड़े रहकर नाचते हुये नज़र आ रहे है। इस वीडियो में आप जय श्री राम गाना बजते हुये सुनक सकते है। दावा किया जा रहा है कि जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जय श्री राम के गाने पर नाच रहे है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “प्रभु श्री राम भक्त, ज़िम्बाब्वे की क्रिकेट टीम।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो जिम्बाब्वे क्रिकेट के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर 28 अक्टूबर को शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि टी-20 वर्ल्ड कप की मैच में पाकिस्तान से जीतने पर जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जश्न मना रहे है।

इस वीडियो में आप देख सकते है कि जय श्री राम का कोई गाना नहीं बज रहा है। वे लोग खुद ही गाना गाकर नाच रहे है व जश्न मना रहे है। इस वीडियो में आप 0.42 मिनट से लेकर आगे तक देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो में जय श्री राम के गाने की आवाज़ को डिजिटली एडिट कर डाली गयी है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की मैच 27 अक्टूबर को हुई थी। जिसमें जिम्बाब्वे एक रन से जीता था।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जय श्री राम के गाने पर नाच नहीं रहे है।

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago