वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें सुनिधि चौहान भोजपुरी गाना या किसी भी तरह का कोई अश्लील गाना नहीं गा रही हैं। वो ब्लफमास्टर फिल्म का राइट हियर, राइट नाउ गाना गा रही है।
अभी हाल ही में कुछ महीने पहले 7 सितंबर को राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुवात हुई थी। जिसके 100 दिन 16 दिसंबर को पूरे हुये थे। इस मौके पर जयपुर में कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जहां पर बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने कई गाने गाये। उसी प्रोग्राम का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें उसमें आप कुछ भोजपुरी गानों को सुन सकते हैं । अब दावा ये किया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और अन्य नेता सुनिधि चौहान द्वारा गाये जा रहे अश्लील गानो का आनंद ले रहे है। इस वीडियो को शेयर कर लोग कांग्रेस नेता और भारत जोड़ो यात्रा पर जम कर तंज कस रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“अब अपने को भी भारत जोड़ो यात्रा में जाना ही पड़ेगा, ऐसे ऐसे प्रोग्राम।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इसके बाद वायरल वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। जिसके परिणाम में हमें यह वीडियो मनोज शर्मा नामक जयपुर में स्थित दैनिक भास्कर राजस्थान के स्टेट ब्यूरो चीफ के वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर 18 दिसंबर को पोस्ट किया गया मिला। उसमें हम वही दृश्य देख सकते है जो वायरल वीडियो में दिख रहा है। लेकिन इसमें भोजपुरी गाना नहीं बल्की हिंदी फिल्म ब्लफमास्टर का गाना राइट हियर, राइट नाउ सुनाई दे रहा है। आप नीचे दिये गये ट्वीट में इस गाने को देख सकते है।
हमने अनुमान लगाया कि इस वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। मूल वीडियो में सुनिधि चौहान कोई भोजपुरी गाना या अश्लील गाना नहीं गा रही है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में इस वीडियो का सच देख सकते है।
फर्स्ट इंडिया फर्स्ट के यूट्यूब चैनल पर 18 दिसंबर को सुनिधि चौहान के कॉन्सर्ट का पूरा लाइव प्रसारण दिखाया गया है। इसके साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह आयोजन जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर किया गया था। जिसमें आप सुनिधि को ऐसी कोई भी गीत गाते हुए नहीं देख रहे है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के बाद हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ गलत दावा पेश किया जा रहा है। जिसको डिजिटली एडिट किया गया है। सुनिधि चौहान किसी भी तरह का भोजपुरी गाना या अश्लील गाना नहीं गा रही है। वो हिंदी फिल्म ब्लफमास्टर का राइट हियर, राइट नाउ गाना गा रही है।
Title:क्या भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता सुनिधि चौहान के अश्लील गाने का आनंद ले रहे हैं?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…