यह खबर गलत है। इस वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। असल में शिवराज सिंह चौहान टी.वी में न्यूज़ देख रहे है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें दफ्तर में बैठकर टी.वी में एक वीडियो देखते हुये देख सकते है। उस वीडियो में रास्ते पर लोगों को पुलिस पीट रही है, यह दिखाया जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में बेरोज़गार युवा रोज़गार मांगने के लिये प्रदर्शन कर रहे है। और शिवराज सिंह चौहान उन्हें पुलिस पीटता हुआ देख हंस रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “मध्य प्रदेश का बेरोजगार युवा मामा शिवराज से रोजगार मांग रहा है और मुख्यमंत्री जी पुलिस के डंडे पढ़वा रहे हैं बेरोजगार युवाओं को और हंस रहे हैं। आप की तानाशाही अब नहीं चलेगी। भाजपा सरकार मुर्दाबाद।“ (शब्दश:)
आपको बता दें कि हाल ही में भोपाल में बेरोज़गार युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, यह दावा उसी के आधार पर वायरल हो रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर की। परिणाम में इसका मूल वीडियो शिवराज सिंह चौहान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 27 जून 2021 को शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के डुलारिया गांव के लोग कोविड की वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सरल शब्दों में गांव के राजेश हिराने और किशोरी लाल से बात की। उन्होंने उनके मन में वैक्सीन के लिये जो भ्रम और डर था वह दूर किया और उन्हें और गांव के अन्य लोगों को वैक्सीन लगाने के लिये प्ररित किया। इसके बाद उस गांव में 126 लोगों ने वैक्सीन लगवाया और बचे हुये लोग भी लगाने के लिये तैयार हुये।
इस वीडियो में वही तस्वीरें दिख रही है जो वायरल वीडियो में है। परंतु टी.वी में आप देख सकते है कि डी.डी न्यूज़ चैनल चल रहा है और उसमें आप प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर देख सकते है। उसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री गांव के लोगों से फोन के माध्यम से बात कर रहे है। इसमें वे राजेश हिराने से गांव में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में पूंछ रहे है व उन्हें और गांव के अन्य लोगों को वे वैक्सीन लगाने के लिये बोल रहे है।
वायरल वीडियो में जो मारपीट का दृश्य टी.वी में दिखाया गया है वह दृश्य मूल वीडियो में आपको कही भी देखने को नहीं मिलेगा। इससे हम समझ सकते है कि इस वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।
27 जून 2021 को जागरण के वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी में बताया गया है कि उस दिन प्रसारित हुये “मन की बात” प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में ग्रामिणों से कोरोना की वैक्सीन लगाने को लेकर बात की थी। इसकी रिकॉर्डिंग 25 जून 2021 को हुई थी व प्रसारण 27 जून 2021 को हुआ था। और यह वीडियो उसी का है।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रहा मारपीट का वीडियो पिछले साल का है। 18 अगस्त 2021 को झी न्यूज़ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा प्रसारित रिपोर्ट में आप देख सकते है।
इसमें बताया गया है कि सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती न होने से नाराज़ बेरोज़गार युवाओं ने भोपाल में आंदोलन किया था। ये उसी घटना का वीडियो है।निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। मूल वीडियो में दिखाया गया है कि शिवराज सिंह चौहान टी.वी पर न्यूज़ देख रहे है।

Title:क्या प्रदर्शन कर रहे बेरोज़गार युवा को पीटता देख शिवराज सिंह चौहान हंस रहे है?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
