यह वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी का है। इसमें लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारे नहीं लगा रहे है। यह डिजिटली एडिट किया गया है।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक मस्जिद के सामने हज़ारों की तादाद में जमी लोगों की भीड़ को देख सकते है। इसमें आप उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उज्जैन का है। वहाँ कथित तौर पर मुहर्रम के जुलूस के दैरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाये। जिसके बदले में हिंदुओं ने मस्जिद के सामने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “हाल ही में मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में मुक्करम जुलूस के दौरान मुसलमानों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। दूसरे दिन उज्जैन के सभी हिन्दू भगवा ध्वज लेकर मस्जिद के सामने एकत्र हो गये। उन्होंने विरोध किया, “जिन्होंने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, उन्हें यहां नहीं रहना चाहिए; पाकिस्तान चले जाएं।” देखिये हिन्दू लोगों का जमावड़ा ऐसी एकता सभी हिंदू दिखाए तो फिर कभी ये पाकिस्तान के पक्ष में नहीं बोलेंगे? जय हिंद जय भारत जय श्रीराम जय शंकर की हर हर महादेव।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इससे मिलता- जुलता वीडियो वर्ष 2018 में एक यूज़र द्वारा शेयर किया हुआ मिला। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी में हुये रामनवमी के जुलूस का है। इस वीडियो को देखने पर हमें उसमें पाकिस्तान के खिलाफ कोई नारे सुनाई नहीं दे रहे है। इससे हम अनुमान लगा सकते है कि यह वीडियो एडिट किया गया है। फिर हमने एडिट ऑडियो की खोज की। यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर हमें यही ऑडियो डी.जे ऑफिशियल नामक चैनल पर वर्ष 2021 में प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।
इससे हम अनुमान लगा सकते है कि वायरल वीडियो में यह ऑडियो अलग से डाला गया है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने वीडियो में दिख रहे मस्जिद की खोज की।
नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में आप वायरल वीडियो और मूल वीडियो में मिलती- जुलती तस्वीरें देख सकते है।
इस जानकारी को ध्यान में रखकर हमने इस मस्जिद को गूगल मैप्स के ज़रिये ढुंढ़ने की कोशिश की जिसे देखा जा सकता है।
इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह कर्नाटक के कलबुर्गी की सैयद मुर्तुज़ा शाह क़ादरी (संजरी बाबा) दरगाह की तस्वीर है। आप इसी मस्जिद को वायरल वीडियो में देख सकते है। इससे हम समझ गये कि यह वीडियो उज्जैन का नहीं, कर्नाटक के कलबुर्गी का है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो को डिजिटली एडिट किया गया है। यह उज्जैन का नहीं कर्नाटक के कलबुर्गी का वीडियो है। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ नारे नहीं लगाये जा रहे।
Title:वर्ष 2019 के कर्नाटक के एडिटेड वीडियो को उज्जैन का बता कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…