के.बी.सी के डिजिटली एडिटेड वीडियो को कमलनाथ, शिवराज सिंह और किसान कर्जमाफी से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन गुजरात और कर्नाटक के बारे में सवाल कर रहे है। इसमें वे कमलनाथ, शिवराज सिंह और किसान कर्जमाफी के बारे में बात नहीं कर रहे है।
हाल ही में हुये मध्य प्रदेश चुनाव के चलते अमिचाभ बच्चन के शो के.बी.सी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें एक प्रतियोगी के सवाल करते हुये देख सकते है। वे पूछ रहे है कि “वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने कितने किसानों का कर्ज़ा माफ किया? 2 लाख, 27 लाख, 5 लाख और 10 लाख।“ जिस पर प्रतियोगी ने 27 लाख जवाब दिया। फिर अमिताभ बच्चन ने कहा “कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में करीब 27 लाख किसानों का कर्ज़ माफ किया वही शिवराज सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्ज़ माफी बंद कर दी।“ इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने भी यही कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज़माफ किया परंतु शिवराज सिंह ने सत्ता में आते ही कर्ज़ माफ़ किया।
वायरल पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“वायरल वीडियो अब KBC में गूंजा कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी का मुद्दा, अमिताभ बोले शिवराज ने बंद की किसान कर्जमाफी। सही जवाब देकर प्रतियोगी ने जीते पैसे।“
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 6 नवंबर को सेट इंडिया के चैनल पर प्रसारित के.बी.सी का यह एपिसोड मिला। उसके साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह के.बी.सी के 15वें सीजन के 39 एपिसोड का है। यह 5 अक्टूबर को टी.वी पर प्रसारित किया गया था। इसमें आप वायरल क्लिप को देख सकते है।
प्रतियोगी के 20,000 रूपये जीतने के बाद 40,000 रूपये के इनाम के लिये अमिताभ बच्चन ने उसे गुजरात और कर्नाटक के बारे में सवाल किया। जिसका जवाब उसने सही दिया और वह 40,000 रूपये की रकम जीत गया। हमने पाया कि इसमें कही भी वे कमलनाथ और शिवराज सिंह के बारे में बात नहीं कर रहे है। इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है।
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।
आपको बता दें कि हाल ही में शिवराज सिंह चौहान में एक इंटरव्यू में कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को उचित मूल्य देने में विश्वास करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान कल्याण परियोजना (मुख्यमंत्री कृषि समृद्धि योजना) बनायी है। इस परियोजना के तहत, उन्होंने किसानों को उनकी उपज के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अलावा 265 रुपये प्रति क्विंटल दिये हैं। उन्होंने एमएसपी बढ़ाने के लिये प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया। और कहा कि इससे किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सकेगा। और फिर उन्होंने कहा कि फिलहाल मध्य प्रदेश के किसानों को किसी कर्जमाफी की जरूरत नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसके मूल वीडियो में आप देख सकते है कि अमिताभ बच्चन इसमें गुजरात और कर्नाटक के बारे में सवाल पूछ रहे है। इसमें कही कमलनाथ, शिवराज सिंह और किसानों के बारे में बात नहीं हो रही है।
Title:के.बी.सी के डिजिटली एडिटेड वीडियो को कमलनाथ, शिवराज सिंह और किसान कर्जमाफी से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered