इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। गुजरात चुनाल पर अभी तक किसी भी मीडिया हाउस ने एक्जिट पोल सर्वे नहीं किया है।
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते इंटरनेट पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे है। फैक्ट क्रेसेंडो इन तस्वीरों और वीडियो का फैक्ट चेक कर अपने पाठकों तक उनकी सच्चाई पहुंचाते आ रहा है।
इसी बीच एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है। उसमें आप एक न्यूज़ चैनल के ग्राफिक प्लेट को देख सकते है। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह गुजरात चुनाव के एक्जिट पोल का सर्वे है। उसके मुताबिक इस बार चुनाव में भाजपा को 55 सीटें, कांग्रेस को 130 सीटें और आम आदमी पार्टी को 05 सीटें मिलने की संभावना है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि इस बार गुजरात में कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीटें आयेगी और उनकी जीत होगी।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “गुजरात में कांग्रेस सरकार बना रही हैं।” (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने पता लगाया कि इस तस्वीर में दिख रहा न्यूज़ एंकर कौन है। गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता चला कि यह एंकर सैयद सुहैल है। आपको बता दें कि सैयद सुहैल रिपब्लिक भारत में न्यूज़ एंकर है। इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया।
हमें 22 अप्रैल को रिपब्लिक भारत के चैनल पर प्रसारित सैयद सुहैल की एक रिपोर्ट मिली। उसमें उन्होंने वही कपड़े पहने हुये है जैसे वायरल तस्वीर में दिख रहे है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इससे हमने अनुमान लगाया कि वीडियो से तस्वीर लेकर उसे डिजिटली एडिट कर वायरल तस्वीर को बनाया गया है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर में अंतर और समानता देख सकते है।
इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया परंतु हमें वहाँ कही भी किसी भी सर्वे कंपनी का आने वाले गुजरात चुनाव का एक्जिट पोल नहीं दिखा। 9 नवंबर को रिपब्लिक भारत ने किये ओपिनियन पोल सर्वे के मुताबिक गुजरात में इस बार भाजपा की 127-140 सीटें, कांग्रेस की 24- 36 सीटें, आम आदमी पार्टी की 9-21 और अन्य कि 0-2 सीटें आने की संभावना है। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।
वैसे ही ए.बी.पी न्यूज़ द्वारा 4 नवंबर को किये गये सर्वे में बताया गया है कि भाजपा को 131-139 सीटें, कांग्रेस को 31-39 सीटें, आम आदमी पार्टी को 07-15 सीटें और अन्य को 00- 02 सीटें मिलने की संभावना है।
आप देख सकते है कि किसी भी सर्वे में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलने की संभावना नहीं बतायी गयी है।
चूंकि वायरल तस्वीर में लिखा गया है कि उसमें एक्जिट पोल के परिणाम दिये गये है, आपको बता दें कि एक्जिट पोल का सर्वे मतदान होने के बाद किया जाता है। और गुजरात में मतदान 1 दिसंबर को शुरू होने वाले है। इससे यह साबित हो जाता है कि वायरल तस्वीर में दिया गया डेटा फर्ज़ी है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। तस्वीर में दिख रही ग्राफिक प्लेट को डिजिटली एडिट किया गया है। गुजरात चुनाव पर हुये किसी भी सर्वे में कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीटें नहीं आयी है। और गुजरात चुनाव का एक्जित पोल सर्वे अभी तक नहीं किया गया है।
Title:क्या एक्जिट पोल सर्वे के परिणाम के मुताबिक गुजरात में कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीटें आएंगी?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…