सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि खेतों में एक अजीब दिखने वाले कीड़े के कारण किसानों की मौत हो रही है।
वायरल हो रही तस्वीरों में हरे रंग का कीड़ा नजर आ रहा है। इसके अलावा एक आदमी का शव भी देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीरों के साथ यूजर्स ने लिखा है – अगर अपने आसपास गांव के ग्रुप या किसानों का कोई ग्रुप हो उसमें भी यह खबर पहुंचा दे भाई लोगों खेतों के अंदर ऐसा जनावर भी आ चुका है किसी को डंक मारता है तो तुरंत मौत हो जाती है।
वायरल पोस्ट के साथ ये तस्वीरें फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल पोस्ट में मृत लोगों की तस्वीरों का रिवर्स इमेज करने पर कुछ यूट्यूब वीडियो पर तस्वीर मिली। खबर में उल्लेख किया गया है कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है।
इस वीडियो को कई मराठी मीडिया ने भी पब्लिश किया था। जिन्हें आप यहां, यहां, यहां पर देख सकते हैं।
महाराष्ट्र टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक आबा चव्हाण खाद डालने के लिए अपनी पत्नी और बेटे के साथ खेत में गए थे।
इसी बीच दोपहर करीब दो बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। खेत में एक पेड़ के नीचे आबा चव्हाण अपने पत्नी और बेटे के साथ खड़े थे, तभी अचानक पेड़ पर बिजली गीरी ।
इस घटना में आबा चव्हाण और उनके बेटे दीपक चव्हाण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी इस घटना में बच गई।
चालीसगांव तालुका के विधायक मंगेश चव्हाण ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों का निरीक्षण किया। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने परिवार को आठ लाख रुपये देने का वादा किया। यह खबर यहां, यहां, यहां पर भी पढ़ सकते हैं।
चालीसगांव के सब इंस्पेक्टर संजय सिंह से हमने संपर्क किया, उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल खबर बिल्कुल झूठी है। पिता पुत्र की मौत बिजली गिरने से हुई है। इसकी गवाह उनकी पत्नी है, जो इस घटना में बच गई।
क्या इस कीड़े के काटने से मौत होती है?
पड़ताल में आगे बढ़ते हुए वायरल फोटो में दिख रहे कीड़े की फोटो को रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो दूरदर्शन न्यूज आंध्रा के ट्विटर में मिला। जसमें स्पष्ट किया गया है कि वायरल पोष्ट फर्जी है। व्हाट्स एप ग्रुप्स में एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें बताया जा रहा है कि एक जहरीले कीड़े के काटने से कोई भी व्यक्ति 5 मिनट के भीतर मर जाएगा। हालांकि, कृषि विज्ञान केंद्र ने साफ किया कि यह एक फर्जी पोस्ट है।
कीड़े की तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज करने पर कई रिपोर्ट्स मिली, प्रोजेक्टनोआह नामके एक वेबसाइट के अनुसार इस कीड़े की लंबाई 3-4 सेंटीमीटर है। इसके काटने या छूने से शरीर में सिर्फ खुजली या जलन पैदा होती है, इससे मौत नहीं होती। इसको स्लग कैटरपिलर कहा जाता है।
यह कीड़े ज्यादातर गन्ने और बगीचों में पाए जाते हैं। रिपोर्टस के मुताबिक यह कीड़ा जहरीला जरूर है परन्तु जानलेवा नहीं।
हमने स्थानीय कृषि विभाग में इस कीड़े के बारे में जानकारी ली, जसमें उन्हेंने हमें स्पष्ट किया कि यह कीड़ा ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह एक बहुभक्षी प्रकार का कीट है। यह विशेष रूप से अरंडी, आम, केला, अनार, खट्टे फल, अन्य फलों के पेड़, देशी बादाम, ओक, चाय, कॉफी, सजावटी पौधों, तनों और अन्य पौधों पर पाया जाता है।
मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय के कीट विज्ञानी डॉ. वसंतराव नायक ने एक रिपोर्ट में खेतों को इस कीड़े से बचाने के कीटनाशकों का छिड़काव करने की सलाह दी है।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल तस्वीर में दिख रहे कीड़े से नहीं बल्कि बिजली गिरने पर पिता-पुत्र की मौत हुई है। इस कीड़े को छूने से त्वचा संबंधी समस्याएं होती है, लेकिन मृत्यु नहीं होता।
Title:क्या इस कीड़े के काटने पर हुई इन किसानों की मौत ? जानिए सच ।
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…