सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला पर अत्याचार करते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें व्यक्ति को बेरहमी से महिला का गला घोंटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ यूजर ने दावा किया जा रहा है कि एक महिला को उसी के बेटे ने गला घोंटकर मारने की कोशिश की।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- ये राक्षस कौन है,जो अपनी ही माँ को इतनी बेरहमी से मार दिया, मुझे नहीं पता ये कौन है कहाँ का है लेकिन इतना Repost करो कि ये राक्षस पकड़ा जाये।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने अलग-अलग कीवर्ड से वायरल वीडियो के बारे में सर्च करना शुरू किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एबीपी लाइव न्यूज पर मिली। प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो का स्किन शॉर्ट इस्तेमाल किया गया है। 30 जनवरी 2024 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार ये घटना आंध्र प्रदेश की है। ये घटना 26 जनवरी 2024 को हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार घर पर काम करने आए केबल टेकनीशियन ने कथित तौर पर बुजुर्ग महिला पर हमला किया। पूरी वारदात कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसकी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। आरोपी की पहचान गोविंद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच करना शुरु किया। परिणाम में हमें अन्य मीडिया रिपोर्ट भी मिली। जिसके मुताबिक यह घटना विशाखापत्तनम के गवारापालेम इलाके में हुई है। जहां एक केबल टेक्नीशियन ने एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन चुराने के इरादे से गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। आरोपी का नाम गोविंद है ।
अन्य लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गावरापालेम पार्क सेंटर में रहने वाली लक्ष्मी नारायनम्मा ने केबल ऑपरेटर गोविंद को किसी काम के लिये बुलाया था। उन्हें घर में अकेला पाकर, गोविंद ने लक्ष्मी का गला घोंटने की कोशिश की। जब वो बेहोश हो गई, तो गोविंद उनकी सोने की चेन चुरा कर वहां से भाग निकला।
जब लक्ष्मी के बेटे को उनके बेहोश होने की खबर मिली तो वह घर आया और फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनाकापल्ले पुलिस स्टेशन में मामले की सूचना दी।
लक्ष्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत अब स्थिर है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, एक महिला को उसके बेटे द्वारा गला घोंटकर मारने की कोशिश करने का दावा फर्जी है। ये वीडियो आंध्र प्रदेश का है, जहां एक केबल ऑपरेटर ने एक महिला की चेन चुराने के मकसद से उसका गला घोंटने की कोशिश की थी।
Title:क्या महिला को उसी के बेटे ने गला घोंटकर मारने की कोशिश की? नहीं वो एक चोर है….
Written By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…