False

क्या भारी बारिश के कारण शिमला में भूस्खलन से गिरी इमारत? नहीं, वीडियो पुराना है…

भारी बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हालिया बाढ़ और भूस्खलन से जोड़कर कई वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसी संदर्भ में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें एक बड़ी इमारत गिरती हुई नजर आ रही है। वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो हाल में शिमला में हुए लैंडस्लाइड का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- कैसे इतनी बड़ी इमारत एक दम गिरी शिमला की हैं ये गटना फॉलो कर लो प्लीज ।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को Invid में मेश किया और उसे अलग-अलग की-फ्रेम में बदला। मिली तस्वीरों का गूगल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एबीपी न्यूज यूट्यूब चैनल पर मिला।

चैनल में वीडियो 1 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया है। खबर के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के शिमला में अवैध तरीके से 8 मंजिला इमारत का निर्माण किया गया था। 

नियमों के अनुसार केवल 4 मंजिला इमारत के निर्माण की अनुमति थी। लेकिन बिल्डरों ने नियमों का उल्लंघन कर स्वीकृत मंजिलों की संख्या से दोगुनी संख्या में निर्माण कर लिया। 

इसी वजह से इमारत संभल नहीं पाई और कुछ ही सेकंड में ढह गई। निम्न में पूरी खबर देखें। 

जांच में आगे हमें अमर उजाला में छपी खबर मिली। जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। प्रकाशित खबर के मुताबिक 2021 को यह घटना शिमला के कच्ची घाटी में हुई थी।  बारिश के कारण सात मंजिला भवन देखते ही देखते ध्वस्त हो गया था।

हादसे से पहले सात मंजिला इमारत को खाली कर लिया गया था। ढहे चुके और अनसेफ हुए भवनों से 17 परिवारों को शिफ्ट किया है।

इस खहर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक इस भवन की नींव पहले से ही क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते प्रशासन ने इसे पूरे भवन को खाली करवा दिया था। इस भवन को दोपहर बाद से खतरा मंडराने लगा था। 

वहीं 30 सितंबर 2021 को शाम के आसपास अचानक से यह सात मंजिला भवन देखते ही देखते ध्वस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस बहुमंजिला भवन के ढह जाने से आसपास के भवनों को खासा नुकसान हुआ है। प्रशासन ने एहतियातन तौर पर इस भवन और इसके साथ लगते अन्य भवनों को पूरी तरह से खाली करवा लिया था। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि भारी बारिश के कारण शिमला में ध्वस्त हुई बिल्डिंग के वीडियो ये वीडियो 2021 का है। वीडियो का हाल में हुई बारिश का नहीं है।

Title:क्या भारी बारिश के कारण शिमला में भूस्खलन से गिरी इमारत? नहीं, वीडियो पुराना है…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

12 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

12 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

7 days ago