False

NMACC के उद्घाटन कार्यक्रम में सलमान खान नहीं बने थे बैकग्राउंड डांसर….

वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा झूठा है। बैकग्राउंड डांसर के रूप में डांस करते सलमान खान का यह वीडियो मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के दिसंबर 2018 में प्री-वेडिंग समारोह का है। 

नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) को 31 मार्च को मुंबई में लॉन्च किया गया, जिसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुई थीं । इसको लेकर सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडिय़ो तेजी से वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में सलमान खान को बैकग्राउंड डांसर के रूप में एक गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सलमान खान NMACC के उद्घाटन कार्यक्रम में बैकग्राउंड डांसर बने। 

इस पोस्ट को लेकर यूजर्स बॉलीवुड अभिनेताओं का मजाक उड़ा रहे हैं। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है कि – #NMACC के उद्घाटन में दावा किया गया कि शाहरुख के गाने पर अनंत अंबानी के प्रदर्शन के दौरान बैकग्राउंड डांसर के रूप में सलमान खान का #VideoViral हुआ; नेटिज़ेंस कहते हैं – ‘#पैसे_की_ताकत’ 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें बोल्डस्काई यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल में 10 दिसंबर, 2018 को वायरल वीडियो का मूल वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो के शीर्षक में लिखा है- “ईशा अंबानी वेडिंग- सलमान खान अनंत अंबानी के लिए बैकग्राउंड डांसर बने।

नीचे पूरा वीडियो देखें।

9 दिसंबर 2018 इंडिया टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से हुई थी। 8 और 9 दिसंबर 2018 को उदयपुर में प्री-वेडिंग समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें  शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे बॉलीवुड अभिनेता शामिल हुए थे। 

पड़ताल में आगे एनएमएसीसी के उद्घाटन पर सलमान खान ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में थे या नहीं ये जानने के लिए हमने गूगल सर्च किया। पर हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं सेलिब्रिटी पैपराज़ी अकाउंट द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में सलमान को NMACC इवेंट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा झूठा है। बैकग्राउंड डांसर के रूप में डांस करते सलमान खान का यह वीडियो मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के दिसंबर 2018 में प्री-वेडिंग समारोह का है। 

Title:NMACC के उद्घाटन कार्यक्रम में सलमान खान नहीं बने थे बैकग्राउंड डांसर….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

21 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

21 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago