बीच सड़क पर एक नग्न व्यक्ति को धर-दबोचने की कोशिश कर रही पुलिस फोर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि चेन्नई में पैसे नहीं देने पर पुलिस ने एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी से मारपीट की।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- चेन्नई में पैसे नहीं देने पर पुलिस ने एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी से मारपीट की। ये लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को और खराब करेंगे।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें फ़्री प्रेस जर्नल(आर्काइव) की न्यूज़ रिपोर्ट में मिली। इस खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को इस्तेमाल किया गया है।
2 अप्रैल को प्रकाशित इस खबर के अनुसार, चेन्नई के रोयापेट्टा इलाके में दो विदेशी नागरिकों ने शराब के नशे में सड़क पर हंगामा किया, तो लोगों ने उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश की। वहीं पुलिस के हरकत में आने के बाद भी विदेशी नागरीक नशे में धुत्त हो कर सड़कों पर इधर-उधर दौड़ते रहे। इसके अलावा, नशे में धुत्त विदेशी नागरीक ने एक बाइक सवार को काटने की कोशिश की।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। ये खबर हमें यहां, यहां, यहां और यहां पर प्रकाशित मिली। लेकीन इन खबरों में कहीं पर भी ये दावा नहीं किया गया है कि चेन्नई में पैसे नहीं देने पर पुलिस ने एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी से मारपीट की है।
प्रकाशित खबरों के अनुसार शख्स अमेरिका का रहने वाला है, आदमी को जेएल विलिस के रूप में पहचाना गया है। वह यूके की रॉयल नेवी का एक नाविक है। विलिस अपने 24 साथियों के साथ मॉल गए थे। वहीं नशे की हालत में धुत इस विदेशी नागरिक ने चेन्नई के रोयापेट्टा इलाके में हंगामा करने लगा। इतना ही नहीं उसने वहां से गुजर रहे लोगों को दांत से काटने की कोशिश की।
कुछ लोग आगे आए और उसको कंट्रोल में लेने की कोशिश की लेकिन वह उग्र हो गया। इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। नशे में धुत्त विदेशी शख्स ने अपनी टी-शर्ट उतार दी और इधर-उधर भागने लगा।
पुलिस ने विलिस को उसके साथियों के साथ जाने की इजाजत दे दी थी। कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
इन खबरों से इतना तो स्पष्ट हो ता वायरल वीडियो में पैसे नहीं देने पर पुलिस के एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी से मारपीट करने का दावा फर्जी है। नशे की हालत में धुत इस विदेशी नागरिक के चेन्नई रोड पर अराजकता फैलाने की कोशिश करने पर पुलिस ने उसे धर-दबोचने की कोशश कर रही थी। निम्न में खबर देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चेन्नई में पैसे नहीं देने पर पुलिस कर्मियों द्वारा एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी को पीटने का दावा फर्जी है। दरअसल, नशे में धुत इस विदेशी नागरिक के चेन्नई रोड पर अराजकता फैलाने पर पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी।
Title:क्या चेन्नई में पैसे नहीं देने पर पुलिस कर्मियों ने एक ब्रिटिश नागरिक को पीटा? दावा फर्जी…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…