Political

क्या पीएम मोदी ओडिशा में शपथग्रहण के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही बैठ गए? दावा फर्जी….

ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी। बीजेपी की तरफ से मोहन चरण माझी को ओडिशा का मुख्यमंत्री बनाया गया। शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। इस समारोह से संबंधित पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो में शुरूआत में राष्ट्रगान की धुन सुनाई दे रही है और सब नेता खड़े नजर आ रहे हैं।  कुछ ही सेकंड बाद पीएम जनता के सामने हाथ जोड़ते हैं और कुर्सी पर बैठ जाते हैं। 

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में शपथग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही कुर्सी पर बैठ गए।

वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बैठने की इतनी जल्दी है कि राष्ट्रगान खत्म भी नहीं हुआ और सत्ता की सनक मे कुर्सी को ही सब कुछ मान बैठा आदमी बीच मे हीं बैठ गये !!भक्तों जय श्री राम लिखे बिना कोई आगे नहीं जायेगा

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। मोहन चरण माझी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ 12 जून 2024 को ली थी। हमें शपथ समारोह का पूरा वीडियो ओडिशा रिपोर्टर पर प्रकाशित मिली। चैनल में वायरल वीडियो को 38 मिनट से देखा जा सकता है। 

यहां पर देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान के दौरान पीएम मोदी सभी नेताओं सहित मंच पर खड़े थे।  राष्ट्रगान पूरा होने के बाद उन्होंने जनता के सामने हाथ जोड़े और बैठ गए। उनके साथ कुछ अन्य नेता भी अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठने ही जा रहे थे कि एक और धुन बजने लगी। बतादें ये धून ओडिशा का राज्यगान “वंदे उत्कल जननी” की थी। ये धून बजते ही अमित शाह और कुछ अन्य नेताओं ने पीएम मोदी से खड़े होने के लिए कहा, और वो तुरंत खड़े हो गए। 

चैनल के वीडियो में देखा जा सकता है कि राज्यगान पूरा होने तक पीएम सभी नेताओं सहित खड़े थे और राज्यगान पूरा होने पर ही वो बैठे। वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें। 

इस कार्यक्रम का अन्य लाइव वीडियो आज तक और जी न्यूज में भी दिखा जा सकता है। जिससे साभ होता है कि अधुरा वीडियो शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओडिशा में शपथग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही कुर्सी पर बैठने का दावा फर्जी है। पीएम मोदी राष्ट्रगान पूरा होने के बाद ही बैठे थे। राष्ट्रगान के बाद बजने वाली धुन “वंदे उत्कल जननी” है जो ओडिशा का राज्यगान है। मोदी इसके लिए भी खड़े हुए थे। 

Title:क्या पीएम मोदी ओडिशा में शपथग्रहण के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही बैठ गए? दावा फर्जी….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

2 days ago

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

4 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

5 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

5 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

5 days ago