वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। पुराने वीडियो को एडिटेड कर फर्जी दावा फैलाया जा रहा है।
पीसीएस अफसर पत्नी ज्योति मौर्य और पति आलोक के बीच चल रहे विवाद पर 18 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई होगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देते नजर आ रहे हैं। फेसबुक यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में पीएम मोदी एसडीएम ज्योति मौर्या के बारे में बोल रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- SDM ज्योति मौर्या के बारे में PM नरेंद्र मोदी का बड़ा ब्यान देखिए लाइव |jyoti maurya sdm alok Maurya
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को Invid में मेश किया और उसे अलग-अलग की-फ्रेम में बदला। मिली तस्वीरों का गूगल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला वायरल वीडियो हमें संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला।
वीडियो को 9 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था। खबर के मुताबिक वीडियो संसद के बजट सत्र के दौरान का है। वीडियो में वायरल वीडियो को 1घंटा 21 मिनट 51 सेकंड से लेकर 1 घंटा 22 मिनट 06 सेकंड के बीच में देखा जा सकता है।
निम्न में पुरी खबर देखें। असली वीडियो के कुछ हिस्से को लेकर फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं।
जांच के आगे वायरल वीडियो में मौजूद पीएम मोदी के भाषण से जुड़े दुसरे वीडियो को सर्च किया । परिणाम में हमें भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर दुसरा वायरल वीडियो मिला। वीडियो को 4 मार्च 2019 को अपलोड किया गया है।
वीडियो गुजरात के अहमदाबाद में नए सिविल कैंसर और नेत्र अस्पतालों के उद्घाटन के दौरान का है। निम्न में पूरी खबर देखें।
पीएम मोदी का ज्योति मौर्या केस में बयान-
हमने अलग-अलग कीवर्ड की मदद से वायरल दावे को गूगल पर सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें वायरल दावे की पुष्टि हो सके। अलग अलग पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर भ्रामक दावा किया जा रहा है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि ज्योति मौर्या केस से जोड़कर वायरल किया जा रहा पीएम मोदी का ये वीडियो पुराना हैं। वीडियो को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:क्या ज्योति मौर्या के केस में पीएम मोदी ने बयान दिया? नहीं दावा फर्जी…
Written By: Sarita SamalResult: False
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…
पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…
यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…