False

क्या RCB के आईपीएल में जीत की खुशी में लोगों ने आसमान में छोड़े गुब्बारे? नहीं वीडियो चीन का है …

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 3 जून 2025 को अपना पहला IPL खिताब जीता, पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर 18 साल का इंतजार खत्म किया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया। हालांकि, बेंगलुरु में जीत का जश्न दुखद हो गया क्योंकि भगदड़ में कई लोग हताहत हो गए। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक भारी भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि RCB की जीत का जश्न मनाने के लिए एक बड़ी भीड़ एक साथ आसमान में गुब्बारे छोड़ रही है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- RCB win trophy 🏆#वायरल #ट्रेंडिंग #रील्स 🇬🇧🏍️ IP प्राप्त करें!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने जब वीडियो को ध्यान से देखा तो वीडियो में एक जगह चाइनीज भाषा में कुछ लिखा हुआ नज़र आया। जब हमने उसे ट्रांसलेट किया तो हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ था। इससे ये तो साफ हो गया कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है।

पड़ताल में आगे हमने वायरल वीडियो की  कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें  mychinatrip नाम के इंस्टाग्राम पेज पर तीन सप्ताह पहले अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। जबकी प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था।

1 जनवरी को अपलोड किए गए इस पोस्ट में लिखा है -नानचांग, जियांग्शी, 2025 का स्वागत है। नववर्ष 2025 की शुभकामनाएँ!

https://www.instagram.com/reel/DER5_hhSj2m

इसके अलावा चीन के एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मौजूद है। जिसमें जानकारी दी गई है कि 31 दिसंबर 2024 की रात को नए साल के जश्न के लिए लोग इकट्ठा हुए थे। हजारों लोग नानचांग शहर के केंद्र में इकट्ठा हुए और नए साल का जश्न मनाने के लिए गुब्बारे छोड़े।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , वायरल वीडियो चीन के नानचांग में नए साल के जश्न का है और इसे 1 जनवरी 2025 को ऑनलाइन पोस्ट किया गया था। यह वीडियो RCB की  जीत से पहले का है। पोस्ट में किया गया दावा झूठा है।

Title:क्या RCB के आईपीएल में जीत की खुशी में लोगों ने आसमान में छोड़े गुब्बारे? नहीं वीडियो चीन का है …

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

15 hours ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

15 hours ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

2 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

2 days ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

2 days ago

कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का ये मामला 2017 का है, हाल का नहीं..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से  वायरल  हो रहा है , जिसमें एक  व्यक्ति…

3 days ago