False

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो गुस्साए लोगों ने फूंका पेट्रोल पंप? पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल. . .

वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद नारोवाल शहर का दो साल पुराना वीडियो है। 

नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने 29 जनवरी  को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी।  इससे देश में पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता को और तेज झटका लगा है। इसे लेकर लोगों में गुस्सा भी दिख रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडिय़ो वायरल किय़ा जा रहा है, जिसमें एक पेट्रोल पंप जलते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोगों ने लाहौर में पेट्रोल पंप को ही फूंक दिया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान में हालात बदतर होते जा रहे हैं। महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता सड़कों पर उतर आई है। खाद्य पदार्थों समेत पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पहले से ही आग लगी है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान सरकार ने खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ाने के बाद अब पेट्रोल और डीजल के भी दाम 35 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लोगों ने गुस्से में आकर लाहौर में एक पेट्रोल पंप को ही ही आग के हवाले कर दिया।

फेसबुकआर्काइव 

कई ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया है कि पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आहत होकर लोगों ने लाहौर में पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो का रिवर्स इमेज करने पर वीडियो की कुछ तस्वीरें हमें फेसबुक पेज पर मिली। तस्वीरें 11 जून 2020 को पोस्ट की गई थी। पोस्ट के कैपशन में लिखा गया है कि नरोवाल में एडमोर पंप में आग। 

पड़ताल में आगे बढ़ते हुए वायरल वीडियो का मूल वीडियो हमें तौसीफ अहमद ऑफिशियल नामके यूट्यूब चैनल पर मिला।  वीडियो को 0.30 सेकंड से देखा जा सकता है। वीडियो दो साल पहले अपलोड किया गया था।

खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब के एक शहर नरोवाल में एक पेट्रोल पंप में आग लग गई थी। 

हमें फेसबुक पेज ‘World of Information’ पर वायरल वीडियो मिला। 14 जून, 2020 को अपलोड किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है-पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवाल शहर में PUMA के पेट्रोल पंप में आग लग गई। इस तरह की घटनाओं के दौरान हम सभी लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया अपने आप को दूर रखें और केवल वही पंप कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में लगें जो प्रशिक्षित हैं।

साथ ही स्थानीय मीडिया ने भी घटना को लेकर साल 2020 में खबरें भी पब्लिश की थीं। इससे स्पष्ट होता है कि यह पेट्रोल पंप पाकिस्तान का ही है, मगर इस घटना को ढाई साल हो गए और सोशल मीडिया पर लोग मौजूदा हालात से जोड़कर इसे वायरल कर रहे हैं। 

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम

बीते दिनों पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल डीजल की कीमतों में 35 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि कीमतों में वृद्धि तेल और गैस अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर की गई है। आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, इसलिए बाजार में कमी की रिपोर्ट मिल रही है। 29 जनवरी को पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम 249 रुपए/लीटर और डीजल की कीमत 262 रुपए/लीटर था।

निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि जलते पेट्रोल पंप का वायरल वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद
नारोवाल शहर का पुराना वीडियो है। पाकिस्तान में हालिया पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से वीडियो का
कोई लेना-देना नहीं है।

Title:पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो गुस्साए लोगों ने फूंका पेट्रोल पंप? पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल. .

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago