क्या बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों ने किया हमला?  नहीं दावा फर्जी है…

False Social

यह वीडियो साल 2025 में राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुए पानी की पाइपलाइन के कारण हुए विवाद का है। जिसे कुछ लोग बिहार का बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि, बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों ने हमला कर दिया। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को हाथों में लाठी-डंडे लिए गेट पर मारते हुए देखा जा सकता है। कुछ लोग पत्थर भी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।  

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिहार में चुनाव के दौरान एक कुशवाहा के घर पर हमला करते भुमिहार। क्योंकि बिहार में भाजपा हार रही है, दलित और मुस्लिम पे बीजेपी वाले भूमिहार ऐसाही जुल्म करते है

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की  क्लिप हमें 16 जून 2025 को न्यूज18  की वेबसाइट पर मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में इस घटना को  राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का बताया गया है।

 खबर के मुताबिक, हनुमानगढ़ के करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से पथराव और फायरिंग भी की गई थी।

जानकारी के अनुसार, गांव में एक पक्ष अपने घर तक पानी की पाइपलाइन डालना चाहता था, लेकिन दूसरे पक्ष ने पाइप से पानी रिसने और गली में कीचड़ फैलने का हवाला देते हुए आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई।”

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें17 जून 2025 को प्रकाशित  अन्य खबर मिली। खबर के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला लाठी-डंडों, पथराव और फायरिंग तक जा पहुंचा। इस झगड़े में चार लोगों के घायल होने की सूचना है, वहीं एक मकान की दीवार भी गिर गई। 

इसके अलवा ये  वीडियो हमें पब्लिक एप्प की वेबसाइट पर भी मिला, जिसे 17 जून को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट में डीएसपी मीनाक्षी का बयान भी मौजूद है। असल में करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर हुए विवाद में हनुमानगढ़ सदर पुलिस ने प्रेम कुमार की शिकायत पर कुल 10 नामजद और करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में भी लिया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बिहार में कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों के हमले का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो राजस्थान का है। वायरल दावा गलत है।

Avatar

Title:क्या बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों ने किया हमला? नहीं दावा फर्जी है…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False