
दिसंबर 2025 में, बांग्लादेश में कम से कम चार हिंदू पुरुषों की हत्या की खबरें आईं।इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में काले कपड़े पहने हुआ एक शख्स एक बिल्डिंग में लगे होर्डिंग पर चढ़ा दिखाई देता है। वो एक हरे रंग का झंडा निकाल कर फेंक देता है।इसके बाद वो वहां भगवान हनुमान की फोटो वाला एक भगवा झंडा लगा देता है।वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बजरंग दल के सदस्यों ने बांग्लादेश में घुसकर वहां भगवा झंडा फहरा दिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बजरंग दल के शेर बांग्लादेश में घुसे, हिंदू सुरक्षा के लिए बड़ा ऐलान #bangladesh #save #hindu #bajrangdal

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुुरुआत में हमने देखा कि वायरल वीडियो में दुकानों के बोर्ड पर लिखे शब्द उल्टे नजर आ रहे हैं, यानी इसका दायां हिस्सा बाईं तरफ दिख रहा है। जब हमने इसे फ्लिप किया तो समझ में आया कि इसमें दुकानों के नाम उड़िया भाषा में लिखे हैं।

वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें 6 अक्टूबर 2025 की ChotaNews App की एक X पोस्ट मिली। इस पोस्ट में वही वीडियो दूसरे वीडियो के साथ था, और इसके डिस्क्रिप्शन के अनुसार, विजुअल्स में ओडिशा के कटक में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई झड़प दिखाई गई है।
डीजे बजाने को लेकर दो ग्रुप के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें DCP ऋषिकेश खिलारी समेत छह लोग घायल हो गए। झड़प के दौरान पत्थर फेंके गए, गाड़ियों में आग लगा दी गई, और कटक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने और स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए दखल दिया।
पड़ताल में आगे हमें सुशील स्वाधीन साहू नाम के एक यूजर का चैनल मिला। 5 अक्टूबर 2025 को स्वाधीन ने यूट्यूब पर वायरल वीडियो शेयर किया था। यहां वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘ ‘कटक हिंदू मुस्लिम दंगा।

जांच में हमें द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया में वायरल वीडियो का खबर मिला। प्रकाशित खबर के अनुसार शुरुआत में कटक के दरगाह बाज़ार इलाके में हिंसा हुई, जिससे दुर्गा विसर्जन की प्रक्रिया कई घंटों तक बाधित रही। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, और कई पुलिस थाना क्षेत्रों में धारा 144 के तहत कर्फ्यू सहित निषेधाज्ञा लागू की गई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज का इस्तेमाल किया, और गलत सूचना फैलने से रोकने के लिए कुछ समय के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई। बाद में स्थिति को नियंत्रण में लाया गया, और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए।

जांच में हमने “रेनू स्टोर, कटक” का गूगल सर्च करने पर,हमने पाया कि वायरल वीडियो की जगह जेल रोड, कटक, ओडिशा का है।
अब हमने वायरल वीडियो और गूगल मैप में मिले जगह का विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि ये वीडियो बांग्लादेश का नहीं, ओडिशा के कटक का है।

बांग्लादेश में कम से कम 6 हिंदू पुरुषों की हत्या-
6 जनवरी 2026 को दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 18 दिनों में बांग्लादेश में छह हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। यह घटना बांग्लादेश के नरसिंगडी जिले में हुई, जहां सोमवार रात को एक हिंदू दुकानदार की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय शरत चक्रवर्ती मणि के रूप में हुई है। पिछले 18 दिनों में यह किसी हिंदू व्यक्ति की छठी हत्या है। शरत चक्रवर्ती मणि पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में एक किराने की दुकान चलाते थे। अचानक, अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मणि को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 19 दिसंबर को, मणि ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर देश में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई थी और अपने इलाके को मौत की घाटी बताया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, ओडिशा में दो गुटों के बीच टकराव का वीडियो को बांग्लादेश में बजरंग दल द्वारा भगवा झंडा फहराए जाने का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Title:बजरंग दल ने बांग्लादेश में फहराया भगवा? नहीं, वीडियो ओडिशा का है …
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


