२४ मई २०१९ को फेसबुकपर ‘Priyanka Gandhi Vadra’ नामक एक पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट के साथ साझा कई तस्वीरों में चुनाव परिणाम दिए गए हैं | पोस्ट का विवरण इस प्रकार है – अब ये क्या नया ड्रामा है?
जरा गौर से देखिए वोट…हर लिस्ट में बीजेपी को एक ही 2,11,820 का अंक मील रहा हे। Zara gaor se dekhiye.. Voting har list me Bjp ko sem hi mili hai 2,11,820 |
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि “चुनाव मे सारे बीजेपी के उमीदवारों को समान वोट मिले हैं |” क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |
सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:
संशोधन से पता चलता है कि…
इस प्रकार का दावा कि सभी बीजेपी उम्मीदवारों को समान वोट मिले है, संदेहजनक है | इसीलिए हमने जांच की शुरुआत चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, उपरोक्त दावे मे दिखाये गए बीजेपी के उम्मीदवारों को मिले वोट की संख्या के बारे मे ढूंढ कर की |
चुनाव आयोग द्वारा जारी परिणाम में जब हमने देखा तो उपरोक्त दावे मे दिए गए उम्मीदवारों के नाम पर मिले वोटों की संख्या भी हमें मिली | हमने उपरोक्त दावे मे पाए नाम और निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए परिणाम को विश्लेषण के लिए नीचे दिया है |
इस संशोधन से हमें पता चलता है कि, दावे के मुताबिक किसी भी बीजेपी उम्मीदवार को समान वोट नहीं मिले | साझा करने वाले ने या तो इन अंकों को चित्र मे फोटोशोप की मदद से बदला है या फिर जिस वेबसाइट पर यह व्यक्ति देख रहा था, वहां यह अंक गलत दिए गए होंगे |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा की, “चुनाव मे सारे बीजेपी के उमीदवारों को समान अंक के मतदान मिले हैं |” ग़लत है | उपरोक्त पोस्ट में दर्शाये गये चित्र या तो तकनिकी अडचनों के कारण गलत दिख रहे थे या साझा करने वाले ने भ्रम पैदा करने के लिए इन चित्रों को फोटोशोप की मदद से बदला है |
Title:क्या बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को २,११,८२० वोट मिले है ? जानिये सच |
Fact Check By: Nita RaoResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…