क्या बरेली हिंसा में यूपी पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी तौकीर रजा ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की? नहीं वीडियो तीन साल पुराना…

False Political

बरेली हिंसा के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल  के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मौलाना तौकीर को योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बरेली हिंसा मामले में यूपी पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी तौकीर रजा ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मौलाना को भी याद आया यूपी में सरकार किस की हे,UP पुलिस का लट्ठ बजते ही बदले तौकीर रजा के जज्बात, मोदीजी को योगीजी से राजधर्म की प्रेरणा लेनी चाहिए , योगी जी बहुत अच्छा काम कर रहे ,योगीजी राजधर्म का पालन कर रहे : तौकीर रजा

 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो  हमें  टीवी9 भारतवर्ष के फ़ेसबुक पेज पर  मिला। यहां पर वीडियो को 19 जून 2022 को पोस्ट किया गया है। इससे ये साफ है कि वीडियो पुराना है हाल का नहीं है।

इसका शीर्षक था- “मोदी सरकार को योगी सरकार से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 क़रीब 1:30 मिनट पर वायरल वीडियो वाले हिस्सा को सुना जा सकता है।

 मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘कनक न्यूज’ के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। 20 जून 2022 को अपलोड हुए वीडियो में मौलाना तौकीर को ‘अग्निवीर ‘ स्कीम और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर पर बात करते हुए सुना जा सकता है। वहीं, इस वीडियो में वायरल वीडियो को 7 मिनट 34 सेकंड से लेकर 7 मिनट 58 सेकंड के फ्रेम में देखा जा सकता है।

इस वीडियो में तौकीर रज़ा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर असंतोष जताते हुए छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों पर अपनी राय रखते हैं।  साथ ही, पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन पर हिंदू-मुस्लिम भेदभाव की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं।  इसके बाद, मस्जिद में टोपी पहनकर हुड़दंग मचाने वाले हिंदू युवाओं पर योगी सरकार की कार्रवाई का ज़िक्र करते हुए वह कहते हैं, “नरेंद्र मोदी को योगी सरकार से प्रेरणा लेनी चाहिए कि राजधर्म कैसे निभाया जाता है। सबका साथ, सबका विकास की बात नरेंद्र मोदी करते हैं, लेकिन अपने प्रदेश की बेहतरी के लिए जो काम कर रहा है, मैं उसकी तारीफ़ करूंगा। ये और बात है कि मेरे योगी आदित्यनाथ से इख़्तेलाफ़ात हैं, वो अपनी जगह हैं, लेकिन अच्छा काम उन्होंने किया है तो मैं उनकी तारीफ़ करूंगा।

20 जून 2022 में  यूपी तक और जनसत्ता की रिपोर्ट्स में  भी तौकीर रज़ा के इस बयान का ज़िक्र है। तब  पैगंबर मोहम्मद के ऊपर कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में बरेली के इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए कहा था कि सीएम ने राजधर्म का पालन किया है।

तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया –

 दैनिक जागरण  की 27 सितम्बर की खबर के अनुसार, “बरेली में हालिया विवाद के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा फिर से सुर्खियों में हैं। तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शहर की इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।”

 टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 28 सितंबर की खबर में बताया, बरेली पुलिस ने शुक्रवार को हुए ‘आई लव मुहम्मद’ प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाज़ी और हिंसा में शामिल 15 लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपियों से ईंट-पत्थर, खाली कारतूस और एक पिस्तौल बरामद हुई है। स्थानीय अदालत ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस के अनुसार, हिंसा की योजना पिछले सात दिनों से बनाई जा रही थी।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मौलाना तौकीर का योगी आदित्यनाथ की तारीफ करता हुए वायरल वीडियो पुराना है। 2022 के वीडियो को  फर्जी दावे के साथ उनकी गिरफ़्तारी के बाद वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:क्या बरेली हिंसा में यूपी पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी तौकीर रजा ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की? नहीं वीडियो तीन साल पुराना…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply