एक युवक को बेरहमी से पीटने का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस आदमी को मुर्गा बनाकर लाठी से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी के बांदा जिले में बीजेपी नेता ने एक दलित व्यक्ति को ऐसे पीटा।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने तंज उपरोध से लिखा कि “बांदा जिले में एक दलित पिछड़े समाज को बीजेपी नेता पांच किलो अनाज देते हुए।“
यही वीडियो फेसबुक पर यहां, यहां और यहां देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
रिवर्स इमेज से हमें ईटीवी इंडिया द्वारा इस वीडियो के बारे में 17 अप्रैल को प्रकाशित खबर मिली।
इस खबर के अनुसार, यह मामला यूपी के शाहजहांपुर की है। पीड़ित व्यक्ति का नाम राजीव भारद्वाज है और मुख्य आरोपी का नाम प्रतीक तिवारी है। प्रकरण में प्रतीक तिवारी समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
इस वीडियो के बारे में आप दैनिक भास्कर और जागरण पर भी खबरें पढ़ सकते हैं। इन में किसी भी खबरों में पीड़ित को दलित नहीं बताया गया है।
इसके बाद हमने शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह मामला बांदा जिले का नहीं और ना ही बीजेपी नेता द्वारा दलित व्यक्ती को पीटने का है। वीडियो में दिख रहा पीड़ित दलित समुदाय से नहीं और आरोपियों में से कोई भाजपा नेता नहीं। पीड़ित राजीव भारद्वाज और आरोपी प्रतीक तिवारी के बीच आपसी लेन-देन के वजह से यह मारीपीट हुई। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि वीडियो में पीड़ित को पीटने वाला शख्स फरार है।
संजय कुमार ने ट्विटर पर इस वीडियो के बारे स्पष्टीकरण जारी किया है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। पहले तो यह वीडियो बांदा जिले का नहीं, बल्कि शाहजहांपुर का है। दूसरी बात पीड़ित व्यक्ती दलित समुदाय से नहीं और मारने वाले आरोपी भी बीजेपी के नेता नहीं थे।
Title:यूपी के बांदा जिले में बीजेपी नेता द्वारा दलित को मुर्गा बनाकर पीटेने का दावा गलत; जानिए सच
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…