
पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने इंटरनेट पर तहलका ही मचा दिया। 52 साल की एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में नजर आईं और सबको बताया कि उन्होंने संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के साथ शादी कर ली है। रेड कलर की साड़ी में महिमा चौधरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि संजय मिश्रा ने महिमा चौधरी के साथ दूसरी शादी की है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने महिमा चौधरी के साथ की दूसरी शादी
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की क्लिप हमें zoom के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। 30 अक्टूबर 2025 को अपलोड वीडियो में बताया गया, संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का यह वीडियो असली शादी का नहीं है। यह फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन के दौरान का है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। खबर में वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। 30 अक्टूबर 2025 को प्रकशित खबर में बताया गया,”सोशल मीडिया पर संजय मिश्रा और महिमा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों का यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन का है। फिल्म को सिद्धांत राज ने डायरेक्ट किया है।
संजय मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है। 16 अक्टूबर 2025 को शेयर पोस्ट में इसे ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का पोस्टर बताया गया है। पोस्टर में महिमा चौधरी की फोटो देखी जा सकती है।
पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, दुल्हन मिल गई है अब तैयार हो जाइए, क्योंकि बारात निकलेगी जल्द ही, आपके नज़दीकी या थोड़े दूर सिनेमाघरों से।
बता दें कि दोनों की आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के लिए दोनों इस तरह नजर आए। दोनों ने प्रमोशन के लिए ये तिकड़म लगाया। फिल्म को सिद्धांत राज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म जल्द ही रिलीज होगी लेकिन अभी तक तारीख सामने नहीं आई है। दोनों की आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के लिए दोनों इस तरह नजर आए।
दोनों ने प्रमोशन के लिए ये तिकड़म लगाया। फिल्म को सिद्धांत राज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म जल्द ही रिलीज होगी लेकिन अभी तक तारीख सामने नहीं आई है।
निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की शादी का दावा करती वायरल पोस्ट फर्जी है। दोनों का यह वीडियो अपकमिंग फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन का है।
Title:क्या 52 साल की महिमा चौधरी ने 62 साल के संजय मिश्रा से की शादी? दावा फर्जी…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


