नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने नहीं पीटा, वायरल वीडियो में दिख रही महिला कोई और है।

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिल्ली एनसीआर में स्ट्रे डॉग्स को शेल्टर होम में भेजने के निर्णय के बाद डॉग लवर्स लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई है, जिसकी तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर शेयर किये जा रहे हैं। इसी से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक डीटीसी बस के अंदर महिला पुलिसकर्मी और एक युवती के बीच झड़प दिखाई दे रही है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, यह लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की पिटाई का वीडियो है।पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…
#नेहा #सिंह #राठौर की कुटाई।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें The Savera Times के इंस्टाग्राम हैंडल पर 13 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसके लिखे कैप्शन के अनुसार, यह वीडियो दिल्ली में महिला पुलिसकर्मी द्वारा पशु प्रेमी युवती की पिटाई किए जाने का है। यह युवती सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर आदेश के खिलाफ प्रदर्शन में मौजूद थी।
हमें वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट Free Press Journal द्वारा छपी हुई मिली, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़ी स्क्रीनशॉट दिखाई दे रहे हैं। 13 अगस्त 2025 की इस न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट आदेश के खिलाफ दिल्ली में 12 अगस्त 2025 को विरोध प्रदर्शन का हुआ था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था। प्रदर्शनकारी पुलिस के इस एक्शन का विरोध कर रहे थे की तभी एक पशु अधिकार कार्यकर्ता युवती और महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई, जिससे पुलिसकर्मी ने प्रदर्शन करने वाली युवती को पीट दिया।
हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया के फेसबुक पेज पर 13 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। यह वीडियो उस पूरी घटना का है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि, पुलिसकर्मी प्रदर्शन करने वाली युवती को बस के गेट से हटाने के लिए अंदर की ओर धक्का देती है, तो युवती इसका विरोध करती है, और पुलिसकर्मी को धक्का देने की कोशिश करती है। फिर पुलिसकर्मी द्वारा युवती को पीट दिया जाता है।
और पड़ताल किये जाने पर हमें 14 अगस्त को नेहा के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट मिला। इसमें नेहा ने बताया है कि उनकी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई तथा वह अपने घर पर सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने अफवाह नहीं फैलाने की भी अपील की।
नेहा ने अपने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने खुद की पिटाई के दावे को अफवाह बताया है।
नेहा के अकाउंट से प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प का एक अन्य वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें महिला प्रदर्शनकारी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।
अंत में हमने वायरल वीडियो में दिख रही महिला और नेहा सिंह राठौर की तस्वीर को लेकर विश्लेषण किया। यहाँ पर दोनों महिलाओं के चेहरे अलग- अलग दिखाई दे रहे हैं। साफ स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला नेहा सिंह राठौर नहीं है।
निष्कर्ष
इसलिए हमें मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में जिस महिला की पुलिस के साथ झड़प हो रही है वो लोकगायिका नेहा सिंह राठौर नहीं है बल्कि एक पशु प्रेमी युवती है, जो आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई थी और उसकी पुलिस के साथ झड़प हुई थी। वायरल दावा पूरी तरफ फर्जी है।

Title:आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल पशु प्रेमी युवती का वीडियो, नेहा सिंह की पिटाई के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
