क्या केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा दी गई महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का प्रस्ताव खारिज कर दिया?

Photo Credit- Swarajya

२७ जून २०१९ को टाइम्स नाउ न्यूज़ नामक एक फेसबुक पेज द्वारा एक पोस्ट शेयर किया, पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जून में दिल्ली परिवहन निगम की बसों और मेट्रो ट्रेन में महिला यात्रियों के लिए मुफ्त सवारी की घोषणा की थी | इस शीर्षक के साथ एक वेबसाइट का लिंक भी जुड़ा हुआ है | वेबसाइट में प्रकाशित खबर में लिखा गया है कि AAP और अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, क्योंकि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा दी गई महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का प्रस्ताव खारिज कर दिया |

यह लेख इस बात पर चर्चा करता है कि केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी की योजना के प्रस्ताव को कैसे अस्वीकार किया है | इस लेख के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय सरकार ने delhi सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना को ख़ारिज कर दिया है | यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से साझा की जा रही है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट २२८ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक | टाइम्स नाउ न्यूज़ | आर्काइव लिंक 

क्या वास्तव में केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा दी गई महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का प्रस्ताव खारिज कर दिया? हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस खबर को गूगल पर ढूँढने से की, हमने पाया कि कई मीडिया संगठनों ने इस खबर को प्रकाशित किया है| इसके पश्चात हमने लोक सभा की वेबसाइट पर क्वेश्चन सर्च सेक्शन के अंतर्गत इन प्रश्नों की खोज की | हमारे खोज पर हमने पाया कि केंद्र ने गुरुवार को कहा कि उसे दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए प्रस्तावित मुफ्त सवारी को लेकर दिल्ली सरकार से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है | लोकसभा में एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र के पास दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है | नीचे दिखाए गए PDF में हम प्रश्न काल में किये गए सवाल जवाब देख सकते है | प्रोफेसर सौगता रॉय  ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार के पास दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी का कोई प्रस्ताव है | इसके उत्तर में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र के पास दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है |

इसके पश्चता हमें दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान मिला जहा हम उन्हें यह कहते हुए पाया कि दिल्ली सरकार को इस योजना के बारे में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की आवश्यकता नहीं है और दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ दिल्ली सरकार भी इस योजना पर काम करना शुरू कर सकती है | 

ANI के ट्वीट में लिखा गया है कि  दिल्ली के मुख्य मंत्री ने कहा कि “कानूनी तौर पर दिल्ली सरकार को दिल्ली मेट्रो पर महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के संबंध में केंद्र को एक प्रस्ताव भेजने की आवश्यकता नहीं है | दिल्ली मेट्रो और दिल्ली सरकार दोनों इस प्रस्ताव पर काम करने के लिए तैयार हैं | दिल्ली का सीएम होने के नाते, मैं दिल्ली की महिलाओं को आश्वासन देता हूं कि हम दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी लागू करेंगे ” |

आर्काइव लिंक 

ANI द्वारा प्रकाशित दुसरे ट्वीट में हम केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को कहते हुए देख सकते है कि दिल्ली मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के लिए केंद्र सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है |

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा है जिसके कारण इसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है | इसकी पुष्टि केंद्रीय मंत्रालय और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनों ने की है | सोशल मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी से की योजना खारिज की जा रही, गलत और भ्रामक है |

Title:क्या केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार द्वारा दी गई महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का प्रस्ताव खारिज कर दिया?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

3 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

3 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

2 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

2 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

6 days ago