सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कथित तौर पर बेली डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इस क्लिप को शेयर कर उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं और यह सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर क्यों दुनिया के कई राष्ट्रप्रमुख उनका समर्थन करते हैं।
फैक्ट क्रेसेंडो ने इस दावे की जांच की और पाया कि यह वीडियो डीपफेक (Deepfake) है। दरअसल, इस वीडियो में असली डांसर अर्जेंटीना के पाब्लो एकोस्ता हैं, जिनके चेहरे पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से राष्ट्रपति जेलेंस्की का चेहरा लगाया गया है।
क्या है दावा?
करीब 15 सेकंड की इस क्लिप में जेलेंस्की जैसा दिखने वाला एक शख्स चमकीले कपड़े पहनकर बेली डांस करता है।
यह वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने जेलेंस्की और दुनिया के नेताओं पर तंज कसा कि, “यह नशे में डूबा आदमी आज विश्व शांति रोकने वाला है, जिसे [ब्रिटिश प्रधानमंत्री] स्टारमर, [फ्रांस के राष्ट्रपति] मैक्रों और बाकी नेता समर्थन दे रहे हैं। तुम्हारा मजाक उड़ाया जा रहा है, वे तुम्हें दिखा रहे हैं कि तुम कितने लाचार हो। फिर वे अपना युद्ध जारी रखते हैं।”
फेसबुक पर भी यही वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया।
फैक्ट-चेक
हमने इस वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया। इससे हमें पता चला कि यह वीडियो असल में 1 जून 2023 को पाब्लो एकोस्ता नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था।
पाब्लो एकोस्ता अर्जेंटीना के रहने वाले बेली डांसर, टीचर और कोरियोग्राफर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर इसी तरह के कई और डांस वीडियो मौजूद हैं।
इस ओरिजिनल वीडियो की तुलना वायरल क्लिप से करने पर साफ पता चला कि इसे एआई टूल्स से एडिट कर राष्ट्रपति जेलेंस्की का चेहरा एकोस्ता के चेहरे पर लगाया गया है। मतलब यह डीपफेक वीडियो है।
डीपफेक वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीप लर्निंग की मदद से बनाए जाते हैं। इसमें किसी भी तस्वीर, ऑडियो या वीडियो को बदलकर उसमें किसी और का चेहरा या आवाज जोड़ दी जाती है, जिससे वह असली जैसा लगे। इसलिए लोग आसानी से गुमराह हो जाते हैं।
शुरुआत में इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए किया जाता था, लेकिन अब इसे झूठी खबरें फैलाने और लोगों की छवि खराब करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
हालांकि, राष्ट्रपति बनने से पहले जेलेंस्की एक मशहूर कलाकार थे। उन्होंने कई कॉमेडी स्केच किए और 2006 में यूक्रेन के डांस रियलिटी शो में जीत भी हासिल की थी। उनके असली डांस वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं।
निष्कर्ष
जेलेंस्की का बेली डांस करता वीडियो असली नहीं है। यह अर्जेंटीना के डांसर पाब्लो एकोस्ता का वीडियो है, जिसमें उनका चेहरा बदलकर एआई के ज़रिए राष्ट्रपति जेलेंस्की का चेहरा लगाया गया है।
Title:DEEPFAKE: राष्ट्रपति जेलेंस्की का बेली डांस वाला वीडियो असली नहीं; जानिए सच
Fact Check By: AgastyaDeokarResult: False
बाढ़ का यह वीडियो उत्तराखंड के गुप्तकाशी का नहीं है। यह जुलाई महीने में आई…
बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…
6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।…
सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…
कोर्टरूम में रील बनाते एक जज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल…