Political

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव आयोग को ओर से अभी डेट फाइनल नहीं हुई है। 

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दांव -पेंच जारी है। तमाम राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी घोषणाओं का ऐलान कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इसमें यह दर्शाया गया है कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। पोस्ट में चुनावी कार्यक्रम के डिटेल हैं जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि, बिहार में 6 चरणों में चुनाव होगा। इसमें पहले चरण का मतदान 21 अक्टूबर को होगा और अंतिम छठवे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा तो मतगणना 24 नवंबर को की जाएगी। वायरल पोस्ट इस प्रकार है…

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान #biharelection2025 पहले चरण 21 oct दूसरे चरण 24 oct तीसरे चरण 28 oct चौथे चरण 1 nov पांचवें चरण 9 nov छठे चरण 20 nov जबकि चुनाव का नतीजा 24 नवंबर को आएगा। 

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए सबसे पहले कीवर्ड्स सर्च करते हुए उन मीडिया रिपोर्टों को खोजना शुरू किया, जिसमें बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा संबंधी खबरें हो। लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो। देखा गया है कि अमूमन ऐसी ख़बरें मीडिया में बिग ब्रेकिंग होती है, परंतु ऐसी कोई भी रिपोर्ट हमें नहीं मिली।

फिर हमने भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को चेक करना शुरू किया। हमें वहां बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान से संबंधित कोई अधिसूचना नहीं मिली। हमें चुनाव आयोग के सोशल मीडिया हैंडल पर भी चुनाव तिथि की घोषणा संबंधी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। क्यूंकि जब भी चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है तो उसके बाद आचार संहिता को लागू किया जाता है। 

हालांकि हमारे द्वारा खोज किये जाने के दौरान हमें बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा की गई एक पोस्ट मिली, जिसे 3 जुलाई को शेयर किया गया था। पोस्ट में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि, “बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का कथित कार्यक्रम, जिसमें 21 अक्टूबर को पहले चरण और 20 नवंबर को अंतिम चरण के मतदान का उल्लेख है, फ़र्जी है। भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित यह दावा कि बिहार विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक छह चरणों में होंगे और मतगणना 24 नवंबर को होगी, पूरी तरह से झूठ है। सच्चाई यह है कि भारत में चुनावों की तारीखें केवल भारत के चुनाव आयोग द्वारा ही तय और घोषित की जाती हैं। आयोग की आधिकारिक घोषणा के बिना किसी भी प्रकार की तारीख या चरण की जानकारी सार्वजनिक करना गैरकानूनी और मतदाताओं को गुमराह करने वाला है।“

अपनी जांच में हमने पाया कि बिहार के सीईओ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी वायरल पोस्ट को लेकर यहीं स्पष्टीकरण जारी किया था। 

इसके अलावा पड़ताल में हमें यह पता चला कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दावे से शेयर किया गया चुनाव कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव 2010 के दौरान का है। 

साल 2010 में बिहार में विधानसभा के चुनाव छह चरणों में आयोजित किए गए थे, जिसमें पहले चरण का मतदान 21 अक्टूबर, 2010 को और अंतिम चरण 20 नवंबर, 2010 को हुआ था। मतगणना 24 नवंबर, 2010 को हुई थी। हमें मिली भारत के चुनाव आयोग द्वारा सितंबर 2010 में जारी किये गए एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में उल्लिखित चुनाव की तारीखें वायरल पोस्ट में दिख रही तारीखों से मेल खाती हैं। 

अंत में हमने वायरल दावे की जांच के लिए बिहार की राजधानी पटना में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह से संपर्क किया। जिनकी तरफ से वायरल दावे का खंडन किया गया है। उन्होंने फैक्ट क्रेसेंडो को स्पष्ट किया कि “भारत निर्वाचन आयोग ने अभी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, क्यूंकि अपने आप में यह बड़ी खबर है जिसकी सूचना चुनाव आयोग की तरफ से स्वयं दी जाएगी, वायरल पोस्ट और खबर पूरी तरह फर्जी है।“

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि चुनाव आयोग ने अभी तक 2025 में बिहार चुनावों के लिए कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। वायरल पोस्ट में बताई गई तारीखें अभी की नहीं है। पोस्ट में दिख रही तारीख़ 2010 के बिहार विधानसभा चुनावों से संबंधित की है, जिसे हाल का बता कर झूठे रूप में शेयर किया जा रहा है।

Title:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

ब्लैक बोर्ड की एडिटेड तस्वीर, मदरसे में सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी शिक्षा दिए जाने के फेक दावे से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…

4 hours ago

प्रयागराज में हिंसा के आरोप में पकड़े गए उपद्रवियों का वीडियो नहीं है,दावा फर्जी….

 प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…

4 hours ago

कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…

1 day ago

इंटरव्यू के बीच इजरायली नेता का हमास हमले से बचने के दौरान भागने का पुराना वीडियो मौजूदा ईरान- इजरायल तनाव से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो मौजूदा इजरायल -ईरान युद्ध से सम्बंधित नहीं है। वीडियो अक्टूबर 2023 का है…

1 day ago

ईरान में यहूदियों को सरेआम फांसी पर लटकाए जाने के दावे से वायरल वीडियो असल में फिल्म की शूटिंग का है…

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को क्रेन से लटकाए जाने का एक वीडियो तेजी से…

1 day ago