Categories: CoronavirusFalse

क्या मेक्सिको में कोरोनावायरस से मृत लोगों के लाशों को समुद्र में फेंका जा रहा है ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो वर्तमान में मेक्सिको से है जहाँ कोरोनावायरस से संक्रमित मृत लोगों के लाशों को समुद्र में फेंका जा रहा है | इस १८ सेकंड के क्लिप में एक हेलिकॉप्टर से लोगों को समुद्र में गिरते हुए देखा जा सकता है | पोस्ट के माध्यम से यह भी कहा गया है कि यह जानकारी रूस टुडे चैनल द्वारा साझा की गई है | इस वीडियो को WhatsApp पर भी इसी दावे के साथ साझा किया जा रहा है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो इन्विड टूल मदद से कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें ३ अगस्त २०१८ को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “एम्.आई २६ में पैराशूटर्स |” इस वीडियो के अनुसार हम पैराशूटर्स को कूदते हुए देख सकते है |

इसके आलावा हमें यह वीडियो ट्विटर पर भी उपलब्ध मिला जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि यह रूस में मिग २६ के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश है | हेलीकाप्टर से २२६ पैराशूटर्स को ६५०० मीटर के ऊंचाई से कूदते हुए देखा जा सकता है | 

आर्काइव लिंक 

इस ट्वीट से संकेत लेते हुए हमने गूगल पर इस से संबंधित कीवर्ड्स को ढूँढा, जिसके परिणाम में हमें रूस के मास्को में स्थित एक फ़्लाइंग स्कूल DZ Kolomna Aerograd द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के बारे में जानकारी  प्राप्त हुई | आधिक जाँच पर हमें फ्लाइंग स्कूल की वेबसाइट, DZ Aerograd Kolomna में उसी घटना के बारे में एक लेख मिला जो १५ जुलाई २०१८ को प्रकाशित किया गया था | इस लेख के अनुसार विश्व रिकॉर्ड बनाने के एक प्रयास के रूप में रूस में २७० पेशेवर एथलीटों को एक साथ लाया गया, और कुछ सर्वश्रेष्ठ हवाई ऑपरेटरों ने हवाई फोटोग्राफी का आयोजन किया था | तीन Mi-26 मॉन्स्टर हेलीकॉप्टर- जो दुनिया में सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर हैं से २७० पैराशूटर्स ने ६००० मीटर की ऊँचाई से छलांग लगाई थी |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मेक्सिको से नहीं है बल्कि रूस से है | यह वीडियो २०१८ में विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में २७० पैराशूटर्स द्वारा मिग २६ से कूदने का प्रयास था | इस वीडियो को वर्तमान में सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ यह कहते हुए फैलाया जा रहा है कि मेक्सिको में कोरोनावायरस से संक्रमित मृत लोगों के लाशों को समुद्र में फेंका जा रहा है | 

Title:क्या मेक्सिको में कोरोनावायरस से मृत लोगों के लाशों को समुद्र में फेंका जा रहा है ?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

22 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

22 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago