False

कांग्रेस विधायक नसीम खान के भाषण का एडिटेड वीडियो हुआ वायरल |

११ अक्टूबर २०१९ को “संजय खरे” नामक फेसबुक यूजर ने एक २० सेकंड की क्लिप अपलोड करते हुए शीर्षक में लिखा है कि “कांग्रेस MLA नसीम खान चांदिवली विधानसभा मुंबई | जिसको मुसमानों से ज्यादा हिन्दू मतदान करते है और हिन्दुओ के लिए क्या बोल रहा है देखिए और निर्माण लीजिये मुस्लिम हमारे कितने शुभचिंतक हो सकते है |”

रैली में भाषण देते हुए एक व्यक्ति का २० सेकंड की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | क्लिप में हम प्रवक्ता को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सुन सकते है |इस क्लिप को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले प्रवक्ता मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नसीम खान है| फैक्ट चेक किये जाने तक यह वीडियो ३९८ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है |

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को “मुशैरा मीडिया” के कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढा, परन्तु परिणाम से हमने पाया मूल वीडियो को डिलीट कर दिया गया है | इसीलिए हमने इस विडियो का लम्बा वर्शन ढूँढा | परिणाम से हमें यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध मिला जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “विधायक नसीम खान का ओरिजिनल वीडियो” | १५ अक्टूबर १०२९ को अपलोड की गयी इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “वास्तव में नसीम खान ने कभी पाकिस्तान जिंदाबाद का जाप नहीं किया | यह कथन श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया गया था |”

इस वीडियो में हम कांग्रेस के विधायक नसीम खान को भाषण देते हुए सुन सकते है जहां वे कहते है कि “की आज यमुना के किनारे दिल्ली में, श्री श्री रविशंकर ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद लगाया, वह राजनाथ सिंह की मौजूदगी में, उनके ऊपर देश द्रोह का मुकदमा चलेगा या नहीं” |

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि कांग्रेस के विधायक नसीम खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नही लगाये | इन शब्दों का उपयोग उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया था |

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मूल वीडियो से काटकर भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है | इस बात का स्पष्टीकरण देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक ट्वीट जारी किया है | 

आर्काइव लिंक 

१५ अक्टूबर २०१९ को न्यूज़१८ द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार  कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीम खान का फर्जी वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक फेसबुक अकाउंट यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है | उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१  की धारा १२५ और धारा १७१ जी (चुनाव के संबंध में गलत बयान) के तहत मामला दर्ज कराया है | 

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल वीडियो मूल वीडियो का एडिट किया गया अंश है | कांग्रेस के विधायक नसीम खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नही लगाये | इन शब्दों का उपयोग उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया था |

Title:कांग्रेस विधायक नसीम खान के भाषण का एडिटेड वीडियो हुआ वायरल |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

11 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

11 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago