११ अक्टूबर २०१९ को “संजय खरे” नामक फेसबुक यूजर ने एक २० सेकंड की क्लिप अपलोड करते हुए शीर्षक में लिखा है कि “कांग्रेस MLA नसीम खान चांदिवली विधानसभा मुंबई | जिसको मुसमानों से ज्यादा हिन्दू मतदान करते है और हिन्दुओ के लिए क्या बोल रहा है देखिए और निर्माण लीजिये मुस्लिम हमारे कितने शुभचिंतक हो सकते है |”
रैली में भाषण देते हुए एक व्यक्ति का २० सेकंड की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है | क्लिप में हम प्रवक्ता को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सुन सकते है |इस क्लिप को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले प्रवक्ता मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नसीम खान है| फैक्ट चेक किये जाने तक यह वीडियो ३९८ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को “मुशैरा मीडिया” के कीवर्ड्स के माध्यम से ढूँढा, परन्तु परिणाम से हमने पाया मूल वीडियो को डिलीट कर दिया गया है | इसीलिए हमने इस विडियो का लम्बा वर्शन ढूँढा | परिणाम से हमें यह वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध मिला जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “विधायक नसीम खान का ओरिजिनल वीडियो” | १५ अक्टूबर १०२९ को अपलोड की गयी इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “वास्तव में नसीम खान ने कभी पाकिस्तान जिंदाबाद का जाप नहीं किया | यह कथन श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया गया था |”
इस वीडियो में हम कांग्रेस के विधायक नसीम खान को भाषण देते हुए सुन सकते है जहां वे कहते है कि “की आज यमुना के किनारे दिल्ली में, श्री श्री रविशंकर ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद लगाया, वह राजनाथ सिंह की मौजूदगी में, उनके ऊपर देश द्रोह का मुकदमा चलेगा या नहीं” |
इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि कांग्रेस के विधायक नसीम खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नही लगाये | इन शब्दों का उपयोग उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया था |
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मूल वीडियो से काटकर भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है | इस बात का स्पष्टीकरण देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक ट्वीट जारी किया है |
१५ अक्टूबर २०१९ को न्यूज़१८ द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीम खान का फर्जी वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक फेसबुक अकाउंट यूजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है | उन्होंने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१ की धारा १२५ और धारा १७१ जी (चुनाव के संबंध में गलत बयान) के तहत मामला दर्ज कराया है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल वीडियो मूल वीडियो का एडिट किया गया अंश है | कांग्रेस के विधायक नसीम खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नही लगाये | इन शब्दों का उपयोग उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के एक वक्तव्य की प्रासंगिकता में किया था |
Title:कांग्रेस विधायक नसीम खान के भाषण का एडिटेड वीडियो हुआ वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…