Political

क्या नासिक में अजान के समय भजन-कीर्तन पर लगाई गई रोक? वीडियो दो साल पुराना..

सोशल मीडिया पर एक पुलिस अधिकारी का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें वो बोल रहे हैं कि जो सुबह के पांच बजे , दोपहर के सवा बजे , शाम के सवा पांच और साढ़े छह बजे और रात के साढ़े आठ बजे….. ऐसे पांच अजान के समय में 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद और मस्जिद के 100 मीटर का दायरे में कोई भी भजन, कीर्तन या हनुमान चलीसा करने का अधिकार नहीं है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नाशिक में अजान के दौरान ‘भजन और कीर्तन’ जैसी धार्मिक गतिविधियाँ रोक दी गई है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- आप सोते रहो, अभी तो नाशिक से आदेश आया सनातनियों,आने वाले समय में सारे हिंदुस्तान में यही होगा वोट मत डालो देश और परिवार का भविष्य अंधकारमय करते रहो….

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का मूल वीडियो हमें ANI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर ये खबर 18 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया है। इससे पता चलता है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि दो साल पुराना है।

चैनल में प्रकाशित वीडिय़ो में वायरल वीडियो को 1 मिनट 14 सेकंड पर देखा जा सकता । 

जानकारी के अनुसार ये खबर नासिक की ही है। महाराष्ट्र के नासिक में हनुमान चालीसा-अज़ान विवाद के बाद शहर की पुलिस ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की अनुमति नहीं होगी। शहर के पुलिस आयुक्त दीपक पांडेय ने एएनआई को बताया, हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए अनुमति लेनी होगी। अज़ान से पहले और बाद में 15 मिनट तक इसकी अनुमति नहीं होगी। यह कदम कानून और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में उठाया गया है।

इसके पीछे उद्देश्य ये है कि किसी भी व्यक्ति के अधिकार वहाँ समाप्त होते हैं, जहाँ दूसरे व्यक्ति के अधिकार शुरू होते हैं और भारत के संविधान के अंतर्गत और जो समाज के प्रति जवाबदेही है इसकी हम शपथ लेते हैं और उसके तहत सामाजिक सुव्यवस्था को बरकरार रखने के लिए यह आदेश पारित किया गया है।

आधिक जांच करने पर हमें ‘द स्क्रॉल’ की वेबसाइट पर 21 अप्रैल 2022 को छपी रिपोर्ट मिली। प्रकाशित खबर के अनुसार, अजान के वक्त हनुमान चालीसा पर रोक लगाने वाला नियम जारी करने के तीन दिन बाद ही पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे का तबादला कर दिया गया था. उनकी जगह जयंत नायकनवरे को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था, जिन्होंने आते ही इस फैसले पर रोक लगा दी थी। 

क्या नासिक में फिलहाल अजान के समय भजन-कीर्तन पर रोक है ?

इस खबर से संबंधित कीवर्ड सर्च किये, मगर हमें हाल में ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली, जिसमें पुलिस द्वारा नासिक में अजान के समय हनुमान चालीसा और भजन पर पाबंदी लगाने की बात की गई हो। इसके अलावा हमने नासिक सिटी पुलिस, महाराष्ट्र सीएम कार्यालय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक्स हैंडल पर भी विजिट किया लेकिन हमें हालिया एसी कोई जानकारी नहीं मिली।

15 अक्टूबर  2024 को नासिक सिटी पुलिस ने एक ट्विट के जरिए वायरल वीडियो को शेयर कर स्पष्ट किया है कि हालिया नासिक में अजान के समय भजन-कीर्तन पर रोक नहीं लगाई गई है। वाय़रल दावा पुरी तरह फर्जी है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल दावा भ्रामक है। नासिक पुलिस ने अपने ट्वीट के जरिए वायरल दावे का खंडन किया है। पूरा मामला 2022 का था, जब एक गुट द्वारा धमकी दिए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था। हालांकि, यह फैसला 10 दिन के भीतर ही वापस ले लिया गया था।

Title:क्या नासिक में अजान के समय भजन-कीर्तन पर लगाई गई रोक? वीडियो दो साल पुराना..

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

6 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

6 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

2 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

7 days ago