Political

मध्य प्रदेश में दलितों के साथ मारपीट की घटना को राजस्थान का बताया जा रहा है; जानिए सच

यह घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ में घटी थी। इसका राजस्थान से कोई संबन्ध नहीं है।

राजस्थान कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुये एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उसमें बताया गया है कि राजगढ़ में मस्जिद के सामने से एक दलित की बारात गुज़र रही थी। तभी कुछ मुस्लिमों ने बारात पर पत्थर फेंके, बैंड बाजा बंद करवाया व मारपीट की। 

पोस्ट को वायरल कर यूज़र कह रहा है कि, “राजस्थान में कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह विफल हो चुकी नावां में कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी के परिवार के लोग हत्यारे निकले। दूसरी ओर दलितो पर अत्याचार।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक


Read Also: कोलकाता के मस्जिद में स्थित वज़ू खाने की तस्वीर को ज्ञानवापी का बताया जा रहा है।


अनुसंधान से पता चलता है कि…

आप देख सकते है कि पोस्ट में दिख रही तस्वीर में उपर की ओर दैनिक भास्कर का चिन्ह है।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 19 मई को प्रकाशित दैनिक भास्कर का वही लेख मिला जो उपरोक्त पोस्ट में दिख रहा है। उसमें हमने उपर की ओर Mp / Rajgarh लिखा हुआ देखा। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।  

आर्काइव लिंक

इससे हमने अनुमान लगाया कि यह खबर मध्य प्रदेश के राजगढ़ की हो सकती है।

फिर हमने लेख में दी गयी जानकारी को पढ़ा। उसमें लिखा है कि 17 मई को देर रात राजगढ़ के जीरापुर मोहल्ले से एक दलित की बारात गुज़र रही थी। तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने बारात में बज रहे बैंड बाजे को रोका व बारातियों के साथ मारपीट की व पथराव भी किया। इसमें बारातियों में से चार लोग घायल हो गये। 

इस मामले में जीरापुस पुलिस थाने में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपियों ने नाम समर लाला, फरहान खान, जुनैद खान, सोहैल खान, साबिर खान, अनस कसाई और डग्गा खान। बाकी लोगों की जाँच सी.सी.टी.वी से पहचान की जा रही है।

यह घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस के मुताबिक यह विवाद मस्जिद के सामने बैंड बाजा बजाने को लेकर हुआ था। वही दूसरे पक्ष का कहना है कि मस्जिद के आगे जाकर बैंड बजना शुरू हुये थे।

इसके बाद हमने जाँच की कि जीरापुर थाना, राजगढ़ कौन से राज्य में स्थित है। हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया और मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक वैबसाइट पर पाया कि राजगढ़ जिला और जीरापुर थाना मध्य प्रदेश में स्थित है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

दूसरी तरफ हमने यह भी पाया कि राजगढ़ राजस्थान में भी स्थित है। राजस्थान के चूरु जिले में राजगढ़ नाम का एक तहसिल है।

आर.भारत ने 19 मई को उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर एक वीडियो प्रसारित किया है। उसमें आप देख सकते है कि पुलिस अधिकारी इस मामने की पूरी जानकारी दे रहे है। इस वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि यह घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ की है।

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भा.ज.पा के शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। इसलिये इस मामले का कांग्रेस सरकार से कोई संबन्ध नहीं है।


Read Also: उज्जैन के पुराने वीडियो को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दी गयी जानकारी में बतायी गयी घटना राजस्थान की नहीं है। यह घटना मध्य प्रदेश के राजगढ़ में घटी थी।

Title:मध्य प्रदेश में दलितों के साथ मारपीट की घटना को राजस्थान का बताया जा रहा है; जानिए सच

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result:Partly False

Recent Posts

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

21 minutes ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

21 minutes ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

1 day ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

1 day ago

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ‘पाकिस्तानी  पायलट की मौत’ का वीडियो पुराना, दावा फर्जी…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago

आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का नहीं है ये वीडियो, यह एक गेमिंग वीडियो है….

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago