यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी ने कहा है कि सलमान खान माफी मांग ले तो लॉरेंस और बिश्नोई समाज उन्हें माफ कर देगा।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- संविधान धर्म से ऊपर योगी आदित्यनाथ..
इस वीडियो को यूट्यूब पर भी शेयर किया जा रहा है जिसे निम्न में देखा जा सकता है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें एबीपी न्यूज के यू-ट्यूब चैनल पर मिला। इसे 23 मार्च 2024 को अपलोड करते हुए बताया गया कि एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणा पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव समेत तमाम मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव का आगाज कृष्ण नगरी मथुरा से करेंगे।
अपलोड वीडियो में वायरल वीडियो को 38.53 मिनट से सुना जा सकता है।
इस वीडियो में सीएम योगी एबीपी न्यूज के एंकर के सवाल का जवाब देते हुए मुसलमानों के बारे में बोल रहे थे। इसमें साफ शब्दों में वे मुसलमानों के बारे में बोल रहे थे। इसी जवाब के शुरुआती हिस्से को छेड़छाड़ किया गया, जिससे मुसलमान की जगह सलमान सुनाई दे रहा है।
जब एंकर ने सवाल पूछा कि विपक्ष कहता है कि आप बासुदेव कुटुंबकम की बात करते हैं लेकिन देश में रह रहे मुसलमानों की आपको कोई चिंता नहीं है।
इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा मुसलमान को कोई चिंता नहीं हो रही है। उसको मकान मिल रहा है। खाने को मिल रहा है। उसके लिए उपचार के लिए मिल रहा है, लेकिन वह भारत का कानून भी माने। कानून भारत के अनुसार माने। संविधान के अनुसार, देश चलेगा।शरियत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन शरियत संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता है। और वह इस बात को माने। भारत की जनता।”
निम्न में वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सीएम योगी के मुसलमानों को लेकर दिए गए एक पुराने बयान को कांट-छांटकर, बिश्नोई विवाद से जोड़कर पेश किया जा रहा है।
Title:सीएम योगी ने सलमान खान को दी माफी मांगने की सलाह? एडिटेड वीडियो गलत दावे से वायरल….
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…