Political

क्या राहुल गांधी ने कहा की ‘मुझे सत्ता चाहिए, सच्चाई से मुझे कुछ लेना देना नहीं’? जानिए सच

वीडियो में राहुल गांधी अपनी बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वे बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रहे थे। 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा कहे गये एक बयान का 15 सेकंड का वीडियो क्लिप काफी तेजी से फ़ैल रहा है। वीडियो में राहुल गाँधी कहते है कि “मुझे सत्ता चाहिए, सच्चाई से मुझे कुछ लेना देना नहीं। सच्चाई जाए भाड़ में, मुझे कुर्सी मिला जाए बस।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गाँधी पर तंज कसा जा रहा है कि उन्होंने अपनी सच्चाई सबके सामने कह दिया।

वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “राहुलजी को सत्ता चाहिए, सच्चाई से लेना देना नहीं ”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें ये वीडियो ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मिला। इस वीडियो को 13 दिसंबर 2021 में अपलोड किया गया था। 

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, ‘मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं’। इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने जयपुर में अपनी ‘महंगई हटाओ महा रैली’ आयोजित की और केंद्र सरकार पर “पूंजीपतियों” और “उद्योगपतियों” के हित के लिए काम करने का आरोप लगाया।

ऊपर दिए गये जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने इस रैली के वीडियो को ढूँढा,परिणाम से हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 12 दिसंबर 2021 में अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “राहुल गांधी ने राजस्थान के जयपुर में ‘मेहनगाई हटाओ महा रैली’ को संबोधित किया।”

इस वीडियो में 11 मिनट 30 सेकंड पर हम राहुल गाँधी को कहते हुए सुन सकते है कि “हिन्दुत्वादियों को किसी भी हाल में सत्ता चाहिए जैसे महात्मा गाँधी ने कहा ‘मैं सच्चाई चाहता हूँ, मैं सच्चाई ढूँढता हूँ, मुझे सत्ता नहीं चाहिए’ वैसे ही ये कहते है ‘मुझे सत्ता चाहिए सच्चाई से मुझे कुछ लेना देना नहीं’ और सच्चाई जाए भाड़ में, मुझे कुर्सी मिल जाए बस और 2014 से इन लोगों का राज है, हिन्दुत्वादियों का राज है, हिन्दुओं का नहीं।”

पुरे वीडियो को ध्यान से सुनने पर हम समाज सकते है कि मूल वीडियो में राहुल गाँधी ने भाजपा की निंदा करते हुए ऐसा कहा था। वायरल वीडियो में राहुल गांधी अपनी बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साध रहे थे।

नीचे आप वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच का तुलना देख सकते है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को बिना किसी संदर्भ के साथ फैलाया जा रहा है। मूल वीडियो यहां राहुल गांधी अपनी बात नहीं कर रहे थे, बल्कि वे बीजेपी नेताओं पर निशाना साध रहे थे।

Title:क्या राहुल गांधी ने कहा की ‘मुझे सत्ता चाहिए, सच्चाई से मुझे कुछ लेना देना नहीं’? जानिए सच

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Missing Context

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

19 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago