Political

फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के वीडियो को काटकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

यह वीडियो अधूरा है। इसके मूल वीडियो में प्रधानमंत्री के स्वागत में काफी लोग मौजूद थे। वहाँ सैनिकों के समूह में भारत और फ्रांस का राष्ट्रगान की धुन बजायी गयी। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 

हाल ही में 13 और 14 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस गये थे। उनके इस दौरे के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इसी में एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें आप उन्हें हवाई जहाज से नीचे उतरते हुये देख सकते है। जिसके बाद नीचे खड़ी एक महिला उन्हें रिसीव करते हुए दिखाई देती है। इस वीडियो में उस महिला के अलावा वहाँ कोई नज़र नहीं आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कोई नहीं आया और वहाँ उनकी इज्ज़त नहीं की गयी। इस वीडिय़ो को शेयर कर सोशल मीडिया पर लोग उनका मज़ाक बना रहे है। 

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “हमारे विश्वगुरु का फ्रांस में जोरदार स्वागत। देख लो झूठ, जुमलों की वजह से विदेशों में क्या इज्ज़त रह गयी है।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमको इसका मूल वीडियो 13 जुलाई को नरेंद्र मोदी के आधिकारिक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक तरीके से स्वागत किया गया। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव किया। 

आर्काइव लिंक

इस वीडियो में आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही हवाई जहाज से उतरते है उन्हें रिसीव करने के लिये फ्रांस की प्रधानमंत्री वहाँ खड़ी होती है। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कुछ लोगों से मिलते है और सैनिकों के एक बड़े समूह द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी जाती है। फिर पहले भारत के राष्ट्रगान की धुन बजायी जाती है और फिर फ्रांस की। उसके बाद फ्रांस के डेलिगेट्स जो पीएम मोदी के स्वागत के लिये वहाँ खड़े थे, वो उनसे मिलते हैं।

इसमें आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री का स्वागत काफी सम्मान जनक तरीके से हुआ है। वायरल वीडियो में सिर्फ शुरुआत के भाग को दिखाया गया है जिसमें सिर्फ फ्रांस की प्रधानमंत्री पीएम मोदी को रिसीव करती हुई दिख रही है। आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में असल वीडियो और वायरल वीडियो के बीच अंतर का देख सकते है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर सम्मानित अतिथि के रूप में बैस्टिल दिवस परेड में भाग लेने फ्रांस गये थे। यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न का भी प्रतीक था।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अधूरा है। इसके मूल वीडियो में आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिये वहाँ फ्रांस की प्रधानमंत्री व कई दिग्गज लोग खड़े थे। उनके स्वागत में सैनिकों के एक समूह ने पहले भारत के राष्ट्रगान की धुन बजायी और फिर फ्रांस की। प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था ।

Title:फ्रांस में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के वीडियो को काटकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Altered

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

9 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

16 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

16 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago