Political

पी.एम नरेंद्र मोदी के क्लिप किये हुए वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

देश में कई प्रदेशों में चुनावों के चलते कई राजनेता प्रचार- प्रसार करने में जुटें हैं, साथ ही सोशल मंचों पर उनके भाषणों में कहीं बातों को क्लिप कर उन्हें गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में भी ऐसे कई वीडियो का अनुसंधान कर उनकी सत्यता अपने पाठकों तक पहुँचाई है। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का वीडियो सोशल मंचो पर साझा किया जा रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो, उसे आपस में लड़ाओ और राज करो। 

वायरल हो रही पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,

“गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ और राज करो मोदी युक्ति”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि उपरोक्त वीडियो में पूरा कथन नहीं बताया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये वाक्य कांग्रेस पार्टी को संबोधित करते हुए कहा था।

जाँच की शुरुवात हमने कीवर्ड सर्च कर वायरल हो रहे वीडियो के मूल वीडियो को ढूँढकर किया। हमें भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका मूल वीडियो इस वर्ष 21 मार्च को प्रसारित किया हुआ मिला। यह एक लाइव वीडियो है जिसके शीर्षक में लिखा है, “पीएम श्री नरेंद्र मोदी असम के बोकाखाट में जनसभा को संबोधित करेंगे।”

इस वीडियो में आप 35:20 से 35:30 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कहा गया मूल वाक्य देख सकते है। उस वाक्य में उन्होंने कहा है, “गरीब को सिर्फ सपने दिखाओ, झूठ बोलो, उसे आपस में लड़ाओ और राज करो, यही कांग्रेस का हमेशा से सत्ता में रहने का फॉर्मुला रहा है।“

आर्काइव लिंक

उपरोक्त वीडियो देखने पर ये स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहे वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का पूरा कथन नहीं बताया गया है, व उनके इस क्लिपड वक्तव्य को गलत व भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

आप नीचे दिये गये वीडियो में मूल वीडियो व क्लिपड वीडियो का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कथन नहीं बताया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये वाक्य कांग्रेस पार्टी को संबोधित करते हुए कहे थे।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. अमूल आइसक्रीम में सूअर की चर्बी इस्तेमाल होने के दावे फर्जी हैं |

२. 2016 में केलिफोर्निया के टर्लोक सीटी के एक गुरुद्वारे में हुई झडप को कनाडा व भारत से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

३. क्या राकेश टिकैत पर गाजीपुर में लगे टेन्टों के किराये का भुगतान न करने पर उत्तरप्रदेश में एफ.आई.आर दर्ज की गई? जानिये सच…

Title:पी.एम नरेंद्र मोदी के क्लिप किये हुए वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context

Recent Posts

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

9 hours ago

देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…

9 hours ago

अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने व उसे ‘जिन्दा दफनाने’ वाली घटना का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक के नाम पर वायरल…

बुजुर्ग पत्नी से बदसलूकी कर रहे पति के जिस वीडियो को कर्नाटक का बताया जा…

9 hours ago

गेटवे ऑफ इंडिया पर टकराती लहरों का 4 साल पुराना वीडियो वायरल; जानिए सच

मुंबई शहर इस समय भारी मानसूनी बारिश से जूझ रहा है। पिछले पाँच दिनों में…

15 hours ago

2022 में पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पुराने वीडियो को हाल का बताकर वायरल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्‍त 2025 को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर…

21 hours ago