यह वीडियो अधूरा है। प्रधानमंत्री ने एकनाथ शिंदे को फोटो खिंचवाने के लिये समाने से नहीं हटाया था।
हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ। उसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी, रावसाहेब दानवे, इनके साथ और भी नेताओं को देख सकते है।
वीडियो में आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री मोदी एकनाथ शिंदे को हाथ पकड़कर सामने से हटा रहे है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखाते समय फोटो के लिये प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समाने से हटा रहे है।
वायरल पोस्ट के यूज़र ने लिखा है,“मोदी जी, एकनाथ शिंदे (मुख्यमंत्री – महाराष्ट्र) से – मेरे और कैमरे बीच कोई नही आ सकता।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि ये ए.बी.पी न्यूज़ की रिपोर्ट है क्योंकि इसमें ए.बी.पी न्यूज़ का लोगो दिख रहा है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो ए.बी.पी माझा के चैनल पर 11 दिसंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी थी। यह वीडियो तब का है।
इसमें आप देख सकते है कि पहले जब प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे है एकनाथ शिंदे और अन्य नेता उनके साथ खड़े हुये है। जब तक पूरी ट्रेन स्टेशन से बाहर नहीं जाती तब तक वे लोग ट्रेन में बैठे यात्रियों को हाथ दिखा रहे है।
ट्रेन जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एकनाथ शिंदे का हाथ पकड़ा, जैसे की आपने वायरल वीडियो में देखा। इसके बाद आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एकनाथ शिंदे का हाथ पकड़ा और उन्हें पीछे लेकर उनसे हाथ मिलाकर अभिवादन किया। इस हिस्से को आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।
11 दिसंबर को प्रकाशित जागरण के वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर रेल्वे स्टेशन से देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी। यह ट्रेन नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलापुर तक चलेगी।
इससे हम कह सकते है कि वायरल वीडियो को काटकर शेयर किया जा रहा है। नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में आप वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अधूरा है और इसमें पूरी घटना नहीं बतायी गयी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एकनाथ शिंदे को फोटो खिंचने के लिये नहीं हटाया था।
Title:क्या प्रधानमंत्री मोदी ने फोटो खिंचवाने के लिये एकनाथ शिंदे को समाने से हटाया? जानिये सच…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…