वायरल वीडियो अधूरा है। मूल वीडियो में जे.पी नड्डा यह कह रहे है कि कांग्रेस के नेता ऐसा कहते है कि प्रधानमंत्री मोदी नीच है, सांप, बिच्छु, अनपढ़ और चायवाला है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के भाषण का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि वे कह रहे है कि मोदी तुम नीच हो, मोदी तुम सांप हो, मोदी तुम बिच्छु हो, मोदी तुम अनपढ़ हो, मोदी तुम चायवाला हो। दावा किया जा रहा है कि जे.पी नड्डा खुद ये सब प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कह रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “अरे सुना क्या, जे.पी.नड्डा जी ने क्या वाकई में ऐसा कहा? ‘मोदी तुम नीच हो,मोदी तुम सांप हो, मोदी तुम बिच्छू हो, मोदी तुम अनपढ़ हो, मोदी तुम चाय वाला हो’”
इसमें यह भी लिखा है कि, “मोदी की सच्चाई बयान करते हुये जेपी नड्डा।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें जे.पी नड्डा के इस भाषण का वीडियो 25 जून को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने तेलंगाना के नगरकुर्नूल में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिये गये थे। और यह भाषण उन्होंने तब दिया था।
इसमें आप देख सकते है कि जे.पी नड्डा ये कह रहे है कि सारी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करती है उन्हें बॉस, हीरो, ग्लोबल लीडर कहती है और कांग्रेस के नेता पीएम मोदी को कहते है कि, “मोदी तुम नीच हो, मोदी तुम सांप हो, मोदी तुम बिच्छु हो, मोदी तुम अनपढ़ हो, मोदी तुम चायवाला हो।“
आप देख सकते है कि इसमें स्पष्ट रूप से पता चल रहा है कि जे.पी नड्डा पीएम मोदी को सांप, बिच्छु, अनपढ़ और चायवाला नहीं कह रहे है। वे कह रहे है कि कांग्रेस वाले उन्हें ऐसा कहते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में पूरा कथन नहीं बताया गया है। इसके मूल वीडियो में आप देख सकते है कि जे.पी नड्डा ये कह रहे है कि कांग्रेस के नेता कहते है कि प्रधानमंत्री मोदी नीच है, सांप है, बिच्छु है, अनपढ़ है और चायवाला है। इस वीडियो को अधूरा व गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Title:क्या भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने पीएम मोदी को सांप, बिच्छु, अनपढ़ और चायवाला कहा? जानिये इस वीडियो का सच…
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…