यह वीडियो काटकर वायरल किया जा रहा है। मूल वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में राफेल घोटाला किया है।
गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें कहते हुये सुन सकते है कि राफेल लड़ाकू विमान के खरीद में घोटाला किया। इसको शेयर कर लोग कह रहे है कि अमित शाह स्वीकार कर लिया है कि भाजपा ने राफेल विमान के खरीद में घोटाला किया है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, ““राफेल घोटाला” हुआ – गृहमंत्री अमित शाह ने कहा। सत्य तो सत्य होता है, सरस्वती मां ने खुद कुबूल करा दिया!! जैसे त्रेता युग में कुंभकर्ण के मुंह के जिह्वा पर सरस्वती बैठ कर इंद्रासन की जगह निंद्राशन कहलवाया था।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो के बारे में जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो 20 अगस्त को ए.एन.आई न्यूज़ के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि अमित शाह ने मध्य प्रदेश के भोपाल में गरीब कल्याण महाअभियान को लॉन्च किया था। यह उस सभा का वीडियो है।
इसमें आप अमित शाह को कहते हुये सुन सकते है कि उन्होंने भाजपा के कार्यकाल में मध्य प्रदेश में क्या- क्या काम किये है। वे यह भी बता रहे है कि मध्य प्रदेश में उन्होंने बहुत विकास किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि भारत में उन्होंने कितना विकास किया है। आज़ादी से लेकर अब तक इतना विकास नहीं हुआ है कि जितना वर्ष 2014 से हुआ है। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस ने उनके कार्यकाल में कितने घोटाले किये है और कौन-कौन से घोटाले किये है। उन्होंने अपने भाषण में सारे घोटालों का नाम लिया है। उसी दौरान उन्होंने ऐसा भी कहा कि कांग्रेस ने राफेल लड़ाकू विमान के खरीदी में घोटाला किया है।
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में देख सकते है कि ओरिजल वीडियो को काटकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। मूल वीडियो में वे साफ तौर से कह रहे है कि राफेल घोटाला कांग्रेस ने किया है।
इससे कह सकते है कि अधूरे वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में अमित शाह कांग्रेस पार्टी ने उनके काल में जो घोटाले किये है, वे उस बारे में बात कर रहे है।
Title:Clipped Video: क्या अमित शाह ये कह रहे हैं कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में राफेल घोटाला किया है?
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…