यह वीडियो अधूरा है। अमित शाह इस वीडियो में ये कह रहे है कि अरविंद केजरीवाल का मानना है कि प्रधानमंत्री की डिग्रियाँ फर्ज़ी है।
गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें ये कहते हुये सुन सकते है कि प्रधानमंत्री की सारी डिग्रियाँ फर्ज़ी है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्रियाँ फेक होने का सच कबूला । लोग इस वीडियो को पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाते हुये शेयर कर रहे है। वायरल वीडियो को भी एक कॉमेडी वीडियो बनाकर शेयर किया गया है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “मोदी जी की डिग्रियाँ फर्ज़ी है। अमित शाह ने कबूला सच।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो 9 मई 2016 को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें बताया गया है कि अमित शाह ने पीएम मोदी की शैक्षणिक डिग्रियां सार्वजनिक करने के लिये एक प्रेस वार्ता की। नीचे दिये गये वीडियो में आप वायरल वीडियो को देख सकते है।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि अमित शाह कह रहे है कि अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया में, मीडिया में, सूचना आयुक्त को और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर एक झूठ को सच साबित करने का प्रयास किया कि प्रधानमंत्री की जो डिग्रियाँ है वो फर्ज़ी है और सच नहीं है। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री की बी.ए की डिग्री और एम.ए की डिग्री दिखाई । वो इस बात पर ऐतराज़ जता रहे थे कि उन्हें इस बात का स्पष्टिकरण करने के लिये प्रेस वार्ता करनी पड़ रही है।
इस वीडियो से हमें समझ आया कि वायरल वीडियो अधूरा है व उसे काटकर वायरल किया जा रहा है। नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में आप वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। असल में अमित शाह यह कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा झूठ फैलाया कि प्रधानमंत्री की सारी डिग्रियाँ फर्ज़ी है।
Title:CLIPPED VIDEO: क्या अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्रियाँ फर्ज़ी है?
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…
प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…
वायरल वीडियो मई 2018 का है। इसका मौजूदा ईरान- इजराइल और अमेरिका के बीच हुए…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…
यह वीडियो मौजूदा इजरायल -ईरान युद्ध से सम्बंधित नहीं है। वीडियो अक्टूबर 2023 का है…