इस वीडियो के साथ किया दावा गलत है। इसमें दो भाजपा नेताओं के समर्थकों के बीच आपस में झड़प हो रही है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के गरम माहौल में एक वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लोग भाजपा नेताओं की गाड़ियां फोड़कर अपना आक्रोश जता रहे है।
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में आप कुछ लोगों को रास्ते पर खड़ी गाड़ियों पर पत्थर व डंड़े मारते हुए देख सकते है। फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “ये परिणाम है भाजपा की नीतियों और उनके तथाकथित सशक्त नेतृत्व का। उत्तर प्रदेश की जनता इनसे त्रस्त है, उनमें आक्रोश है। जनता अब किसी भी कीमत पर प्रदेश से भाजपा का सफाया चाहती है, जिसका नमूना आप देख रहे हैं। हम ऐसे किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन जनता का आक्रोश भाजपा को समझाने के लिए काफी है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
कीवर्ड सर्च करने पर हमें यही वीडियो यू.पी तक नामक चैनल पर 8 दिसंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके मुताबिक दो भाजपा नेता आपस में भीड़ गए थे। उत्तर प्रदेश के पिनाहट कस्बे के नंदगवा चौराहे पर राजा अरिदमन सिंह और सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थक आमने- सामने आए और मामला इतना गंभीर हो गया कि उनके बीच मारपीट और पथराव हो गया।
आज तक के खबर के अनुसार, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पाने के लिए पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के बीच जंग छिडी हुई थी।
इस दौरान अरिदमन सिंह अपने समर्थकों के साथ पिनाहट कस्बे से जन-जागरण रैली निकाल रहे थे; परंतु नंदगवा चौराहे पर उनके और सुग्रीव सिंह के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। पहले उनमें गाली गलौच हुई और फिर पथराव शुरु हो गया।
पुलिस को इसकी खबर मिलते ही उन्होंने अपनी फोर्स भेजकर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जाँच कर रहे है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में दिख रही झड़प दो भाजपा नेताओं के समर्थकों के बीच हो रही है। आम लोगों ने उनकी गाडियों पर हमला नहीं किया था।
Title:भाजपा नेताओं के समर्थकों बीच हुई झड़प के वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…