Misleading

बाराबंकी के “देवा मेला” में झूला टूटने  से हुए हादसे में कई लोगों के घायल होने का दावा भ्रामक….

इस मेले में नशे की हालत में एक व्यक्ति तीन फीट की ऊंचाई से झूले से कूद गया था,जिससे उसे मामूली चोटें आईं थी। 

मेले के बीच से एंबुलेस गुजरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बाराबंकी के “देवा मेला” में झूला टूटने से हादसा हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बाराबंकी देवा मेला में झूला टूटने से हुआ हादसा। हादसे में कई लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल खबर के बारे में अलग अलग की-वर्डस के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में हमें जागरण में वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली। प्रकाशित खबर में देवा थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया है कि मेले में झूला रुक गया था। घायल को सीएचसी भेजा गया जहां हालत में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई। 

वहीं एडीएम व मेला सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि झूला जाम नहीं हुआ था। नशे में होने के कारण एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया था जिसे हल्की चोट आई थी।

इसके अलावा इस खबर की रिपोर्ट आज़ाद भारत टाइम्स न्यूज़ नाम के चैनल ने भी प्रकाशित किया है। 

जांच में आगे हमें बाराबंकी पुलिस का एक स्पष्टीकरण ट्वीट मिला। जिसमें पुलिस ने स्पष्ट किया है कि देवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवा मेला में एक व्यक्ति नशे की हालत में पाया गया था । जो लगभग तीन फीट की ऊंचाई से झूले से कूद गया और उसे मामूली चोटें आईं थी। देवा मेला में पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के बाद व्यक्ति सुरक्षित अपने घर चला गया। 

पुलिस ने साफ किया कि मीडिया आउटलेट्स द्वारा किए गए दावे फर्जी और निराधार हैं।

आर्काइव

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बाराबंकी के “देवा मेला” में झूला टूटने से  कई लोगों के घायल होने का दावा भ्रामक है । इस मेले में नशे की हालत में एक व्यक्ति तीन फीट की ऊंचाई से झूले से कूद गया था । जिससे उसे मामूली चोटें आईं थी।

Title:बाराबंकी के “देवा मेला” में झूला टूटने से हुए हादसे में कई लोगों के घायल होने का दावा भ्रामक….

Written By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

20 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

20 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago