दो तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि दुआ लीपा का राजस्थान के जोधपुर दौरे के दौरान कुछ लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया । जिसके बाद भारत को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश कहा गया है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश बना हुआ है। गायिका दुआ लीपा का राजस्थान के जयपुर में कुछ लोगों ने यौन उत्पीड़न किया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीरों का रिवर्स-इमेज सर्च किया। हमें परिणाम में वायरल पोस्ट आरवीसीजे मीडिया फेसबुक अकाउंट में मिला। 27 दिसंबर को प्रकाशित इस पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि दुआ लीपा जोधपुर की सड़कों पर खुलेआम घूम रही हैं और उन्हें कोई नहीं पहचान रहा है।
वायरल पोस्ट में उपयोग की गई तस्वीरें एक वायरल वीडियो से ली गई हैं, जिसमें गायिका को राजस्थान में खुलेआम से घूमते हुए दिखाया गया है, और कथित तौर पर दुआ लीपा की लोकप्रियता के बावजूद उन्हें कोई पहचाना नहीं पा रहा है। इस वीडियो पर साफ देखा जा सकता है कि दुआ लीपा के साथ जोधपुर में यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है।
द फ्री प्रेस जर्नल ने इसको लेकर एक रिपोर्ट लिखी है। जिसमें वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट के साथ शीर्षक में लिखा गया है कि “जोधपुर की सड़कों पर घूमते समय स्थानीय लोगों द्वारा दुआ लीपा को पहचानने में विफल”।
दुआ लीपा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी राजस्थान यात्रा की तस्वीरें साझा कीं है। यहां हमने देखा कि पोस्ट में वायरल दावे के समान कोई जानकारी नहीं दी गई है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है जिसमें कहा गया हो कि गायिका दुआ लीपा का भारत के राजस्थान दौरे के दौरान यौन उत्पीड़न किया गया था।
Title:दुआ लीपा के साथ जोधपुर में यौन उत्पीड़न नहीं हुआ है, दावा फर्जी है….
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…