हरा झंडा लेकर सड़क से रैली निकालते लोगों की एक भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों ने जिस झंडा को पकड़ा है उस पर सफेद चांद-तारे का प्रिंट बना है। गाजे बाजे के साथ निकाली जा रही इस रैली में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का एक कटआउट भी देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि केरल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- नहीं! यह पाकिस्तान नहीं, बल्कि केरल में अपने त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र के एक निश्चित हिस्से में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस उम्मीदवार के. मुरलीधरन हैं।क्या आप कोई तिरंगा देख सकते हैं? कांग्रेस के झंडे नहीं, सिर्फ हरे झंडे…. यह कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो‘ विचारधारा है!
इस पोस्ट को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज कोंडोट्टी पचपाड़ा” एकाउंट पर मिला। ये एक राजनीतिक संगठन का पेज है।
जिसमें इसी वीडियो को 19 अप्रैल 2019 को पोस्ट किया गया था। इससे ये स्पष्ट होता है कि ये वीडियो पुराना है। पोस्ट के कैप्शन को मलयालम भाषा में लिखा गया है। इसके अनुवाद के अनुसार ये वीडियो 2019 में केरल के वडकारा में मुरलीधरन द्वारा की गयी एक रैली का है।
गौरतलब है कि तब उस समय देश में लोकसभा चुनाव 2019 चल रहे थे। मुरलीधरन, वटकारा से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। तब उन्होंने 2019 में लोकसभा जीत हासिल की थी।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की । हमें मुरलीधरन की फेसबुक प्रोफाइल पर 13 अप्रैल 2019 का एक पोस्ट मिला।
इस पोस्ट में कई तस्वीरें हैं जिनमें मुरलीधरन रैली में लोगों के साथ फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। तस्वीरों में वायरल वीडियो वाला झंडा भी नजर आ रहा हैं। एक फोटो में मुरलीधरन हरे रंग की माला पहने हैं जैसा कि वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है। पोस्ट की गई तस्वीरों में वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों को भी देखा जा सकता है।
इस पोस्ट को ट्विटर भी शेयर कर लिखा गया है- -नहीं! यह पाकिस्तान नहीं है, बल्कि कांग्रेस उम्मीदवार के. मुरलीधरन #केरल में अपने त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र के एक निश्चित हिस्से में प्रचार कर रहे हैं। क्या आप भारत का कोई एक राष्ट्रीय ध्वज देख सकते हैं? क्या यही है ‘भारत जोड़ो’ विचारधारा, राहुल गांधी जो कांग्रेस में बहती है?
आगे हमने वीडियो में दिख रहे झंडे के बारे में पड़ताल की। गूगल सर्च में हमें पता चला कि ये झंडा केरल स्थित एक राजनीतिक दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का प्रतिनिधित्व करती है , जो केरल में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में है। वीडियो में झंडों की बारीकी से जांच करने पर देखा जा सकता है कि ये झंडा सीर्फ हरे रंग का है। लेकिन पाकिस्तान के झंडे में हरे रंग के अलावा एक सफेद हिस्सा है, जो वायरल वीडियो वाले झंडे में नहीं है। पाकिस्तानी झंडे और IUML झंडे के बीच अंतर नीचे विश्लेषण में देखा जा सकता है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, केरल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने का दावा फर्जी है। वीडियो में दिख रहे झंडे पाकिस्तान के नहीं बल्कि राजनैतिक दल IUML का हैं। केरल का ये वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के समय का है।
Title:केरल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के झंडे लहराए जाने का दावा फर्जी…..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…