यह एक मॉक ड्रिल का वीडियो है। फरीदाबाद में कोई आतंकवादी पकड़ा नहीं गया है।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि एक रेल्वे स्टेशन पर कुछ सेना के जवान एक शख्स पर बंदूक ताने खड़े हुये है। दावा किया जा रहा है कि फरीदाबाद में सेना ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है,“फरीदाबाद में एक आतंकी गिरफ्तार…।“(शब्दश:)
Read Also: क्या आज़मगढ़ के उप-चुनाव में भाजपा के निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के लिये प्रचार किया?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें ऐसा कोई विश्वासनीय समाचार लेख नहीं मिला जो इस बारे में जानकारी दे रहा हो। चूंकि दावे में फरीदाबाद लिखा है तो हमने वहाँ के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा से संपर्क किया।
उन्होंने हमें बताया कि “इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। यह सी.आई.एस.एफ के एक मॉक ड्रिल का वीडियो है।“
इस बारे में और जानकारी पाने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने फरीदाबाद के पी.आर.ओ सुबे सिंह से बात की। उन्होंने बताया कि “मेट्रो की सुरक्षा में लगी सी.आई.एस.एफ ने 24 तारीख, शुक्रवार को फरीदाबाद के एन.एच.पी.सी मेट्रो स्टेशन पर एक मॉक ड्रिल की थी। यह वीडियो उसी मॉक ड्रिल का है। इसे इंटरनेट पर गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।“
आगे बढ़ते हुये हमें फरीदाबाद पुलिस का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने इस वीडियो के साथ किये गये दावे का खंडन किया है। यह ट्वीट 26 जून को किया गया है।
इस दौरान हमने सी.आई.एस.एफ के एन.सी.आर दिल्ली के महानिरीक्षक के दफ्तर में संपर्क किया। उन्होंने भी हमें यही बताया कि ये मॉक ड्रिल का वीडियो है ।
आप को बता दें कि हाल ही में हरियाणा में पुलिस ने आतंकी हमने की आशंका का एक अलर्ट जारी किया था। फरीदाबाद पुलिस ने नोटिस जारी किया है व उसमें बताया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई हरियाणा में आतंकी हमले को अंजाम दे सकती है। उन्होंने बिल्डिंग में आने-जाने वाले लोगों पर नज़र रखने को कहा है। और किसी संदिग्ध दें तो पुलिस को सूचना देने को कहा है। इस संबन्ध में वायरल हो रहे दावे को साझा किया जा रहा है।
Read Also: क्या पत्रकार राणा अय्यूब के साथ पुलिस ने किया गलत बर्ताव? वायरल तस्वीर छात्र नेता आयशा रेना की है…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो फरीदाबाद में सी.आई.एस.एफ द्वारा किया गया एक मॉक ड्रिल का वीडियो है।
Title:क्या सेना ने फरीदाबाद में आतंकवादी को पकड़ा? जानिये इस वीडियो की सच्चाई
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ कर फारूक अब्दुल्ला का ऐसा कोई बयान नहीं…
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…