मुख्य चुनाव आयुक्त वायरल तस्वीर एडिटेड और फर्जी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी का दुपट्टा नहीं पहना था।
अभी हाल ही में 17 अगस्त को नई दिल्ली में चुनाव आयुक्त ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने लगातार लग रहे ‘वोट चोरी’ के सभी आरोपों को खारिज किया और बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर पर आयोग का पक्ष रखा। उनके साथ अन्य चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थें। इसी से जोड़ते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो बीजेपी पार्टी के चुनाव चिह्न वाले एक शॉल गले पर रखे नज़र आ रहे हैं। यूज़र ने तस्वीर को राजनीतिक संबद्धता दिखाने से जोड़ कर शेयर किया है, साथ ही अपमानजनक कैप्शन के साथ यह पोस्ट शेयर किया है…
ये है चीफ इलेक्शन कमीन sir ऑफ़ इंडिया वोट चोर ज्ञानेश कुमार गुप्ता का असली चेहरा…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के प्रेस कॉन्फ्रेंस को ढूंढने से की। इसके लिए हमने गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें 17 अगस्त, 2025 को भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो मिला। वीडियो में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी दिखाई दे रहे हैं। प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में ज्ञानेश कुमार को स्पष्ट रूप से यह कहते सुना जा सकता है कि, “चुनाव आयोग के लिए न तो कोई सत्ता पक्ष है और न ही विपक्ष… सभी एक समान हैं।” कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त एसआईआर अभ्यास और “वोट चोरी” के आरोपों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं।
लेकिन इसमें कहीं पर भी उनको वो दुपट्टा पहने नहीं दिखाया गया है जैसा कि वायरल तस्वीर में दिख रहा है।
अब प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखकर यह स्पष्ट होता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह एडिटेड और फेक है। क्यूंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त औपचारिक वेशभूषा में थे। जबकि वायरल तस्वीर में उनको बीजेपी का दुपट्टा पहनाया गया है। इसे तस्वीर के विश्लेषण से और स्पष्ट किया जा सकता है कि वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर अलग-अलग है।
चूंकि वायरल तस्वीर न्यूज़ एजेंसी ANI का भी लोगो था, इसलिए हमने ANI के सोशल अकॉउंट पर वीडियो को ढूंढा। परिणाम में हमें ANI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो मिला जो दिल्ली में 17 अगस्त को की गई थी। लेकिन इस वीडियो में हमने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बीजेपी के चिन्ह वाले दुपट्टा पहने नहीं देखा।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बीजेपी के चिन्ह वाले दुपट्टा पहनी हुई वायरल तस्वीर एडिटेड है जिसे फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है। जबकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो से यह पता चलता है कि उन्होंने औपचारिक पोशाक पहनी हुई थी। इसलिए वायरल पोस्ट फेक साबित होता है।
Title:BJP के चुनाव चिह्न वाले दुपट्टे को पहन कर प्रेस वार्ता करते मुख्य चुनाव आयुक्त की एडिटेड तस्वीर फेक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered
11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दिल्ली के आवारा कुत्तों को उठाकर…
नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने नहीं पीटा, वायरल वीडियो में दिख रही महिला कोई…
राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी…
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का…
सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो…
वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य 2023 में चक्रवात मिचांग के कारण चेन्नई हवाई अड्डे…