Political

भारतीय पासपोर्ट से राष्ट्रीयता का कॉलम नहीं हटाया गया है |

सोशल मीडिया पर एक वायरल सन्देश को फैलाते हुए यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने भारतीय पासपोर्ट में से राष्ट्रीयता का कॉलम हटा दिया है|
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

“लीगल अपडेट मोदी सरकार ने पासपोर्ट से राष्ट्रीयता भारतीये का कॉलम निकाल दिया है इसीलिए अपने पुराने पासपोर्ट को नष्ट का नारे और संभल के रखे | यह मैसेज दूसरों तक पहुंचाए|”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

फैक्ट क्रेसेंडो ने पाया कि भारत सरकार के पास अभी भी सभी श्रेणियों के यात्रा दस्तावेजों में राष्ट्रीयता का कॉलम मौजूद है|

जाँच की शुरुवात हमने वायरल पोस्ट से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर ढूँढने से की जिसके परिणाम से हमें कोई भी न्यूज़ रिपोर्टस नहीं मिलीं जो इस बात की पुष्टि कर सकें कि पासपोर्ट से राष्ट्रीयता का कॉलम हटा दिया गया है |

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें पता चला कि भारत में विदेश मंत्रालय (MEA) भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट जारी करता है | विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर सहोद करने पर, हमें राष्ट्रीयता के कॉलम में बदलाव के बारे में कोई सूचना या प्रेस विज्ञप्ति नहीं मिली |

तत्पश्चात हमें विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध मिला जिसको खोलने पर हमें नज़र आया है कि पासपोर्ट सेवा फार्म में राष्ट्रीयता अभी भी पूछी जाती है |

इस बात की पुष्टि करने के लिए फैक्ट क्रेसेंडो ने विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव से संपर्क किया |

उन्होंने हमसे इस बात की पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा असत्य है और मंत्रालय ने अपने किसी भी यात्रा दस्तावेज से राष्ट्रीयता का कॉलम नहीं हटाया है | उन्होंने हमें बताया कि 

“वायरल हो रहा सन्देश बिल्कुल गलत है | सरकार द्वारा जारी किये गये हर एक यात्रा दस्तावेजों में राष्ट्रीयता का कॉलम बना हुआ है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है |”

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | भारत सरकार के पास अभी भी सभी श्रेणियों के यात्रा दस्तावेजों में राष्ट्रीयता का कॉलम अनिवार्य है |

Title:भारतीय पासपोर्ट से राष्ट्रीयता का कॉलम से नहीं हटाया गया है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

15 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

15 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago