Categories: FalseSocial

सड़क दुर्घटना में मृत बच्ची की तस्वीर को ग़लत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है |

देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की ख़बरें अकसर सोशल मंचों पर साझा की जाती रहीं हैं, हालांकि इनमें से कई ख़बरें सही व कुछ ख़बरों को गलत विवरण के साथ सोशल मंचों पर डाला जाता रहा है, वर्तमान में एक ऐसे ही दावे को सोशल मंचों पर वायरल पाया जा रहा है जहाँ एक बच्ची की तस्वीर को फैलाते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है | दावे के साथ हम एक मृत बच्ची की तस्वीर देख सकतें है | 

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

 “में आज निशब्द हूँ “अलीगढ़ में तेजवीर प्रजापति की 3 साल की लड़की के साथ रेप कर उसको मार डाला l समाज में भेड़िये खुले घूम रहे हैं, सावधान रहें और एक-दूसरे का साथ दें। सरकार सख्त कानून नही बना रही जनता को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नही, तो इन दरिंदों बलात्कारियों को सज़ा कौन देगा। में आज किसी से निवेदन नहीं करूँगा कि इस पोस्ट को शेयर करो l लेकिन दोस्तों आज दिल से दुःखी हु आज हम कहाँ हैं और कहाँ जी रहे हैं |”


फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात फैक्ट क्रेसेंडो ने अलीगढ़ के अडिशनल एस.पी (क्राइम) डॉक्टर अरविन्द कुमार से संपर्क कर के की जिन्होंने हमें बताया कि 

इस घटना को सोशल मीडिया पर गलत सन्दर्भ के साथ फैलाया जा रहा है | इस बच्ची के साथ कोई दुष्कर्म नही हुआ है | पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के अनुसार इस बच्ची की मौत सड़क दुर्घटना में आई चोटों के वजह से हुई है | इस बच्ची का ४ तारिख को एक्सीडेंट हुआ था |  इस खबर को लेकर हमने सोशल मीडिया पर भी स्पष्टीकरण भी जारी किया है |”

तद्पश्चात हमने अलीगढ़ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गए जहाँ उपलब्ध ट्वीट के अनुसार इस तीन साल के बच्चे की ४ नवंबर को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और ५ नवंबर को इस बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार इस बच्चे के साथ दुष्कर्म नहीं पाया गया है और पुलिस ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे फर्जी दावे पोस्ट करने से बचें। अकबरबाद पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसकी माँ के अनुरोध पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक जांच चल रही है |

आर्काइव लिंक 

इस घटना से संबंधित स्पष्टीकरण एस.पी क्राइम ने वीडियो के रूप में भी किया है | ट्वीट में लिखा गया है कि

 “थाना अकराबाद क्षेत्रान्तर्गत 03 वर्षीय बच्ची की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक/निराधार/तथ्यहीन वीडियो के सम्बन्ध में #SP_Crime द्वारा दी गयी बाइट ।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बलात्कार के सभी आरोप झूठे हैं |

आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक 

अलीगढ़ पुलिस ने मृत लड़की की मां द्वारा दिए गए बयान का वीडियो भी साझा किया | बयान में, वे साफ़ साफ़ कहती है कि उनके बच्चे की मौत का कारण सड़क दुर्घटना में लगी चोटों के कारण है |

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | तस्वीर में दिख रही ३  साल की बच्ची की मौत सड़क हादसे में घायल होने के कारण हुई थी, बलात्कार के पश्चात हत्या की वजह से नहीं | पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मृत्यु सड़क दुर्घटना के पश्चात लगी चोटों की वजह से हुई थी और इस सम्बन्ध में अज्ञात चालक के खिलाफ हिट एंड रन के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है |

Title:सड़क दुर्घटना में मृत बच्ची की तस्वीर को ग़लत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago