Categories: FalseSocial

बुर्का पहनी हुई महिला छात्राओं की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

सोशल मंचो पर अकसर सांप्रदायिकता को लेकर गलत दावों के साथ खबरें वायरल की जाती रहीं है। ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर इन दिनों काफी चर्चा में है। तस्वीर में आप बहुत सारी महिलाओं को बुर्का पहने हुए देख सकते है, इन महिलाओं के बीच में हम एक पुरुष पुलिस अधिकारी को भी देख सकतें है। तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक तस्वीर में दिख रही सारी महिलायें केरल की पुलिस अधिकारी है।

वायरल हो रहे है पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

“चौंकिए मत यह फोटो साउदी अरब का नहीं है बल्कि केरल कि महिला पुलिस का है।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस तस्वीर को सोशल मंचो पर काफी वायरल किया गया है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही तस्वीर केरल में स्थित कासरगोड जिले में स्थित एक अरबी कॉलेज की छात्राओं की है। 

जाँच की शुरूवात हमने उपरोक्त तस्वीर को गूगल रीवर्स इमेज में ढूँढने के ज़रिये की तो परिणाम में हमें कई समाचार लेख मिले जिनमें इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। समाचार लेख के मुताबिक वायरल हो रही तस्वीर 2017 में ली गयी है। समाचार लेख में प्रकाशित तस्वीर के नीचे जानकारी दी गयी है कि तस्वीर केरल में स्थित कासरगोड के पूर्व एस.पी के.जी सिमोन के साथ एक विद्यालय की छात्राएँ की है। समाचार लेख में यह जानकारी दी गयी है कि तस्वीर में दिख रही लड़कियाँ कासरगोड में स्थित उलियाथादुक्का के एक अरबी कॉलेज की छात्राएँ है। समाचार लेख में यह भी लिखा है कि लड़कियों के लिए पुलिस द्वारा आयोजित एक आत्मरक्षा कार्यक्रम के दौरान यह तस्वीर ली गई थी। यह तस्वीर पहले भी एक विवाद के चलते काफी सुर्खियों में रही है।

द न्यू इंडियन एक्प्रेस | आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने कासरगोड की तत्कालीन एस.पी शिल्पा दवइया से संपर्क किया तो उन्होंने वायरल हो रही खबर को गलत बताते हुए कहा कि,

 “वायरल हो रही तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है वह सरासर गलत है। तस्वीर में दिख रही लड़कियाँ कासरगोड जिले में स्थित एक अरबी कॉलेज की छात्राएँ है और जो उन्होंने पहना है वह उनका यूनिफोर्म है। कॉलेज में कार्यक्रम होने की वजह से कासरगोड के पूर्व एस.पी उसमें शामिल हुए थे और ये तस्वीर उस दिन की ही है। इस तस्वीर को वायरल कर लोग केरल का नाम खराब कर रहे है, हम इस प्रकार की गलत ख़बर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत पाया है। वायरल हो रही तस्वीर गलत सन्दर्भ के साथ भ्रामक दावे को जोड़ फैलाई जा रही है।

Title:बुर्का पहनी हुई महिला छात्राओं की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

44 minutes ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

23 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago