ऋषि सुनक की पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ वायरल किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से जुड़ा है। वायरल पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी सरकार के मंत्रियों को अपने दफ्तर में सुंदरकांड के पाठ करने के आदेश दिया है।
कहा जा रहा है कि वायरल तस्वीर में ऋषि सुनक अपने ऑफिस में सुंदरकांड का पाठ करते हुए दिख रहे है|
वायरल पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी है जिसमें लिखा गया है कि “अरे मूर्खो तुम रामचरित मानस का मजाक उड़ाते रहे हो वहा इंग्लैंड में ऋषि सुनक ने बड़ा खेल कर दिया. ये फोटू सुनक के ऑफिस में सुंदरकांड के पाठ की ही है।ब्राह्मण पुत्र सुनक ने बयान दिया है शिवरात्रि से सरकारी खर्चे पेहर मंत्री के दफ्तर में हर मंगलवार सुंदरकांड का पाठ हुआ करेगा। जय सनातन’’
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल दावे से संबंधित ख़बरों को ढूँढने से किया, अगर ऐसी कोई भी घोषणा वास्तव में हुआ होता तो यक़ीनन ये खबर मीडिया में होती। यहाँ तक की ब्रिटेन के पीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ऐसे किसी आदेश की जानकारी नहीं दी गई है। क्यूंकि सुंदरकांड रामचरित्र मानस का ही एक हिस्सा है। जिसमें रामायण में हनुमान द्वारा की गई लीलालों का वर्णन है।वायरल पोस्ट की सच्चाई के बारे में जानने के लिए गूगल कीवर्ड्स की मदद ली गयी और रिवर्स इमेज का सहारा लिया गया जिसके परिणाम में एएनआई की न्यूज़ रिपोर्ट मिली।
जिसकी रिपोर्ट में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। इस न्यूज़ रिपोर्ट को 19 अगस्त 2022 में प्रकाशित किया गया था।जिसकी खबर के मुताबिक़ ब्रिटेन के पीएम पद के दावेदार ऋषि सुनक जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए गुरूवार को पत्नी संग मंदिर पहुंचे।भक्तिवेदांत मनोहर मंदिर की यात्रा के दौरान पूर्व ब्रिटिश चांसलर के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ती भी थीं।
पोस्ट की पड़ताल के दौरान ऋषि सुनक के ट्विटर अकाउंट पर जा कर वायरल इमेज से सम्बंधित एक ट्वीट मिला। ये ट्वीट 18 अगस्त 2022 को किया गया था जिसके साथ ऋषि सुनक ने एक कैप्शन शेयर करते हुए ये लिखा की…
‘’आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया, भगवान कृष्ण के जन्मदिन के लोकप्रिय हिंदू त्योहार से पहले।‘’
ऋषि सुनक की ट्विटर अकाउंट में वायरल पोस्ट की तस्वीर को पाए जाने के बाद इस खबर को कई मीडिया हाउसेस के हवाले से पाया गया जिनमेंद टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार वायरल तस्वीर के साथ ब्रिटेन में टोरीज़ और हिन्दुओ के बीच के सम्बन्ध को ले कर एक आर्टिकल प्रकाशित किया गया था। जिसमें ब्रिटेन में हिन्दुओं की राजनीती को लेकर क्या भविष्य हो सकता है के मुद्देपर एक ओपिनियन शेयर किया गया था।
वहीं भारत में न्यूज़ 18, रिपब्लिक वर्ल्ड, द टाइम्स ऑफ़ इंडिया जैसे मीडिया हाउसेस ने ऋषि सुनक के जन्माष्टमी वाली खबर को रिपोर्ट किया।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के बाद हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे को गलत पाया। रिपोर्ट्स को चेक करने से पता चलता है की ऋषि सुनक ने अपने मंत्रियों के दफ्तर में सुंदरकांड के पाठ को करने की कोई अनिवार्यता जारी नहीं की है। ऐसे में यूज़र की तरफ से किया गया दवा पूरी तरह गलत साबित होता है।
Title: क्या ब्रिटेन में ऋषि सुनक ने मंत्रियों के ऑफिस में सुंदरकांड का पाठ अनिवार्य किया?
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…