Social

बागेश्वर धाम में सलमान के पहुँचने की खबर झूठी है, असल में ये एक अफवाह है जिसे यूज़र द्वारा गलत तरीके से फैलाया गया है। 

असल में ये वीडियो साल 2014 का है जब सलमान मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। बागेश्वर धाम के पीआरओ ने इस खबर को अफवाह बताया है।

जब से मुंबई में बागेश्वर धाम से धीरेंद्र शास्त्री ने अपना दरबार लगाया उसके बाद से लगातार कई सेलिब्रिटी उनके दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे रहे है। जिससे जुड़ी सोशल मीडिया पर यूजर द्वारा कई पोस्ट और वीडियो को साझा किया जा रहा है। इसी के तहत एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को टिका लगाते हुए देखा जा सकता है । यूज़र द्वारा वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सलमान खान बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहुंचे है। वायरल वीडियो फेसबुक रील के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है जिसके साथ एक कैप्शन में लिखा गया है कि…

‘’सलमान खान पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार के पास अपनी अर्जी लगाने’’

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक  

अनुसंधान से पता चलता है कि…

क्या सलमान खान बागेश्वर धाम गए थे?

हमने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे पर और स्प्ष्टीकरण के लिए बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क साधा। जिस पर उन्होंने हमें ये स्पष्ट किया की सलमान खान के बागेश्वर धाम में पहुँचने की ये केवल अफवाह है जिसे सोशल मंचो पर यूज़र द्वारा गलत तरीके से फैलाया गया है। सलमान खान यहाँ नहीं आये है। 

वायरल वीडियो कहाँ से है?

सबसे पहले वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर जाकर रिवर्स इमेज सर्च कर के संबंधित कीवर्ड्स सर्च किया, जिसके परिणाम में हमें साल 2014 को प्रकाशित द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के साथ कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया गया है। इन्हीं तस्वीरों में हमें वायरल वीडियो से सम्बंधित एक तस्वीर मिली, जिसमें सलमान खान को माथे पर तिलक लगाते हुए देखा जा सकता है। 

इस तस्वीर के साथ नीचे एक कैप्शन में लिखा गया है कि सलमान खान ने डेज़ी और अर्पिता के साथ पूजा की। वहीं एक दुसरे कैप्शन में ये लिखा है की ‘’सलमान खान ने फिल्म जय हो के सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को फिल्म बनाने में उनके प्रयास के लिए धन्यवाद देते हुए एक- एक लाख रूपये भी दिए हैं।‘’ 

वायरल वीडियो वाली तस्वीर को यहां देखे जाने के बाद यह समझ में आता है कि, सलमान खान साल 2014 में सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए गए थे। जहां पर उन्होंने टीम के साथ और अपने क्रु मेंबर्स के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में प्रार्थना की थी। उस साल सलमान खान की मूवी जय हो रिलीज हुई थी जिसमें उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जिसके बाद वह मंदिर में दर्शन के लिए गए थे।

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सच्चाई की खोज में यूट्यूब पर बॉलीवुड नाउ के एक वीडियो को भी पाया गया । जिसे 9 साल पहले अपलोड किया गया था। वीडियो में सलमान खान के उस वक़्त के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन की झलकियां दिखाई गयी है। साथ ही वीडियो के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन को पढ़ने पे ये पता चलता है की ‘’सलमान खान ने अपनी जय हो अभिनेत्री डेज़ी शाह के साथ लोकप्रिय हिंदू मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई का दौरा किया।‘’

वहीं वायरल वीडियो से जुड़ी मीडिया हाउसेस की रिपोर्टो को यहाँ , यहाँ , और यहाँ पढ़ा जा सकता है। इससे हम ये स्पष्ट हो सकते हैं की सलमान खान और बागेश्वर धाम  को लेकर झूठी अफवाह फैलाई गयी है।

निष्कर्ष-

तमाम तथ्यों को जांचने के बाद ये पता चलता है की अभिनेता सलमान खान कभी भी बागेश्वर धाम दर्शन के लिए नहीं गये थे। सोशल मीडिया यूज़र ने गलत दावे के साथ वीडियो को वायरल किया है जिसमें ज़रा भी सच्चाई नहीं है। वायरल दावा गलत है।

Title:बागेश्वर धाम में सलमान के पहुँचने की खबर झूठी है, असल में ये एक अफवाह है जिसे यूज़र द्वारा गलत तरीके से फैलाया गया है। 

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

1 day ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

1 day ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

5 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

6 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago