Categories: FalsePolitical

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहने भा.ज.पा कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो बिहार चुनाव प्रचार का बता वायरल किया जा रहा है।

बिहार में आगामी चुनाव के चलते सभी पार्टियां व उनके नेता प्रचार में डट कर जमे हुए है। इस दौरान इन पार्टियों व नेताओं को लेकर कई वीडियो व तस्वीरों को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में भी ऐसे कई वायरल वीडियो व तस्वीरों की सच्चाई आप तक पहुँचाई है। वर्तमान में सोशल मंचों पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल होता नज़र आ रहा है। इस वीडियो में आप भारी संख्या में लोगों की भीड़ को देख सकते है। भीड़ में एक शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहना हुआ है। कुछ समय बाद वह शख्स उस मुखौटे को उतारकर लोगों के बीच जाता है और उसी दौरान लोग उसे पीटने लगते है। अगर आप वीडियो में आ रही आवाजों को सुनेंगे तो आपको लोग नारे लगा रहे है, ऐसा ज्ञात होगा। इस वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भा.ज.पा नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहना देख लोगों ने उन्हें भगा दिया।

वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

बिहार में भाजपा का नेता मोदी जी का मुखोटा लगाकर पहुंचा तो लोगो ने भगा दिया।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस वीडियो को सोशल मंचो पर काफी साझा किया जा रहा है।

फेसबुक |आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है, जहाँ भा.ज.पा के कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच गाँधी जयंती के दिन भिडंत हुई थी। वीडियो का बिहार चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है।

उपरोक्त दावे की जाँच हमने कीवर्स सर्च के ज़रिये की तो हमें भोपाल समाचार नामक एक समाचार संस्था का एक समाचार लेख मिला। उसमें वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे दृश्य की तस्वीरें भी प्रकाशित की गयी है। समाचार लेख के अनुसार 

यह घटना इस वर्ष गाँधी जयंती के दिन घटी है। गाँधी जयंती के दिन इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित गाँधी प्रतिमा पर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में भा.ज.पा कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा व मुखौटा धारण कर पहुँच गये व गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता भा.ज.पा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे व लक्ष्मी नारायण शर्मा की पिटाई कर दी।

आर्काइव लिंक

इस सम्बन्ध में और विवेचना करने पर हमें कई अन्य समाचार लेख मिले जो उपरोक्त दी गयी जानकारी की पुष्टि करते है।

दैनिक भास्करआर्काइव लिंक
डेलीहंटआर्काइव लिंक
खबर दुनियाआर्काइव लिंक

हमें सद्भावना पाती नामक एक यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रहा वीडियो मिला। उस चैनल पर वीडियो में घट रही घटना की जानकारी दी गई है।

आर्काइव लिंक

इस प्रकरण को विस्तृत से जानने के लिए हमने इंदौर के तुकोगंज थाने के सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया से संपर्क किया, उनके द्वारा हमें बताया गया कि, 

“वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही घटना इंदौर के रीगल सिनेमा के पास के गाँधी स्मारक की है। 2 अक्टूबर को भा.ज.पा के लक्ष्मी नारायण शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के जैसी वेशभूषा व उनके जैसा दिखने वाला मुखौटा पहनकर गाँधी स्मारक पर माला पहनाने आए थे और उसके बाद उनमें व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी थी। इस मामले में एफ.आई.आर दर्ज कर दी गयी है।“

तदनंतर पूरे घटना व उससे जूड़े सबूतों की पुष्टि करने हेतु भा.ज.पा के कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण शर्मा से संपर्क तो उन्होंने कहा कि, 

“गाँधी जयंती के दिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जैसे वेशभूषा व उनका मुखौटा पहन कर गाँधी स्मारक पर माला अर्पण करने गया था, मैंने वहाँ किसी से बात नहीं की व कोई भाषण बाजी नहीं की फिर भी कांग्रेस के लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी की। कांग्रेसियों ने गाँधी जयंती के दिन गाँधी स्मारक पर हिंसा की, गाँधीजी के अहिंसा के सिद्धांत का भी मान नहीं रखा। मैंने उनके खिलाफ तुकोगंज पुलिस थाने में 323, 294 व 506 इन तीन धाराओं के अंतर्गत एफ.आई.आर भी दर्ज करायी है।“

लक्ष्मी नारायण शर्मा ने हमें एफ.आई.आर की कॉपी भी उपलब्ध करायी है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है, दावे में भाजपा कार्यकर्ता को मोदी की वेशभूषा व मुखौटा पहनने व पिटने की बात को बिहार चुनाव प्रचार का बताया जा रहा है, जो कि गलत है ।

Title:मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहने भा.ज.पा कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो बिहार चुनाव प्रचार का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

22 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

3 days ago